महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि सही डाइट से बाल झड़ना होगा कम, इन 5 फूड्स से मिलेगी मदद
बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या कई लोग परेशान हैं। बढ़ता प्रदूषण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से यह समस्या बढ़ रही है। ऐसे में बालों को हेल्दी रखने के लिए सही देखभाल और हेल्दी डाइट (Hair Fall Diet Tips) लेना जरूरी है। खान-पान में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो बालों को जरूरी पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Fall Diet Tips: बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। तनाव, खराब जीवनशैली, गलत खान-पान और प्रदूषण के कारण बालों पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए सही देखभाल के साथ-साथ सही पोषण (Foods For Hair Fall Control) भी बहुत जरूरी है।
आपकी डाइट में कुछ खास फूड आइटम्स को शामिल करके आप बालों को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं। आइए जानते हैं बालों के झड़ने को रोकने के लिए 5 बेहतरीन फूड्स (5 Foods For Hair Fall Control) के बारे में।
अंडे (Eggs)
अंडे प्रोटीन और बायोटिन का एक बेहतरीन सोर्स हैं, जो बालों के लिए बेहद जरूरी हैं। बाल केराटिन प्रोटीन से बने होते हैं, और अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, बायोटिन बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को कम करता है। अंडे में मौजूद जिंक और सेलेनियम भी बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
पालक (Spinach)
पालक आयरन, फोलेट, विटामिन-ए और विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आयरन की कमी से बालों का झड़ना बढ़ सकता है, और पालक इस कमी को पूरा करने में मदद करता है। विटामिन-सी शरीर में आयरन के अब्जॉर्प्शन को बढ़ाता है, जबकि विटामिन-ए सीबम (sebum) का प्रोडक्शन करता है, जो स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखता है और बालों को स्वस्थ बनाता है।
यह भी पढ़ें: रूखे और कमजोर होकर झड़ रहे हैं बाल, तो घर पर बनाएं Ayurvedic Hair Oil, 30 दिनों में दिखने लगेगा कमाल
नट्स और सीड्स (Nuts and Seeds)
नट्स और सीड्स, जैसे बादाम, अखरोट, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक और सेलेनियम से भरपूर होते हैं। ये पोषक तत्व बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं। खासतौर से, अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है। इसके अलावा, जिंक बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।
शकरकंद (Sweet Potatoes)
शकरकंद बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा सोर्स है, जो शरीर में विटामिन-ए में बदल जाता है। विटामिन-ए सीबम के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जो स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है और बालों को स्वस्थ बनाता है। इसके अलावा, शकरकंद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
एवोकाडो (Avocado)
एवोकाडो हेल्दी फैट्स, विटामिन-ई और विटामिन-सी से भरपूर होता है। विटामिन-ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, एवोकाडो में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स बालों को मॉइश्चराइज और चमकदार बनाते हैं। आप एवोकाडो को सलाद, स्मूदी या हेयर मास्क के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।