Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दो नहीं, बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करेगा यह Homemade Shampoo, बस ऐसे करें घर पर तैयार

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 07:49 AM (IST)

    क्या आप भी झड़ते बालों डैंड्रफ और रूखेपन से परेशान हैं? हर बार नया शैम्पू खरीदने के बावजूद भी बालों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही? तो अब महंगे और केमिकल वाले शैम्पू को कहें अलविदा! अब वक्त है घर पर ही ऐसा नेचुरल शैम्पू (Homemade Shampoo) बनाने का जो न सिर्फ बालों को झड़ने से बचाएगा बल्कि उन्हें घना मुलायम और चमकदार भी बनाएगा।

    Hero Image
    Homemade Shampoo से करें बालों की देखभाल, मिलेंगे कई हैरतअंगेज फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Shampoo: क्या आपके बाल जल्दी-जल्दी गिर रहे हैं? डैंड्रफ ने आपको परेशान कर रखा है? या फिर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं? अगर हां, तो अब केमिकल वाले शैंपू पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं! क्योंकि हम लाए हैं एक ऐसा होममेड शैम्पू, जो एक-दो नहीं, बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल ज्यादातर शैंपू में सल्फेट, पैराबेन और कई अन्य हार्श केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ये शैंपू शुरुआत में भले ही अच्छे रिजल्ट दें, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बाल ड्राई, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। दूसरी ओर, प्राकृतिक और आयुर्वेदिक चीजों से बने होममेड शैंपू न सिर्फ बालों की सेहत को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जड़ों को भी मजबूत करते हैं, जिससे बालों की हर समस्या जड़ से खत्म हो जाती है (How to Make Natural Shampoo)।

    होममेड शैम्पू बनाने के लिए जरूरी चीजें

    • रीठा (Soapnut) - 7 से 8 टुकड़े
    • शिकाकाई - 5 से 6 टुकड़े
    • आंवला - 4 से 5 टुकड़े
    • मेथी दाना - 1 चम्मच
    • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
    • पानी - 3 कप

    यह भी पढ़ें- उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल, तो इन्हें नेचुरली काला बनाने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय

    होममेड शैम्पू बनाने की विधि

    • सभी सामग्री को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
    • अगली सुबह इन्हें धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए।
    • अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छे से मसलकर छान लें।
    • इस पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
    • लीजिए, आपका 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री होममेड शैम्पू तैयार है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • गीले बालों पर इस शैम्पू को हल्के हाथों से लगाएं और 5-7 मिनट तक मसाज करें।
    • फिर गुनगुने पानी से धो लें।
    • हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।

    होममेड शैम्पू के चमत्कारी फायदे

    • बालों का झड़ना कम होगा और वे मजबूत बनेंगे।
    • डैंड्रफ और खुजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
    • बाल घने, मुलायम और चमकदार बनेंगे।
    • स्कैल्प हेल्दी रहेगा और ड्राइनेस दूर होगी।
    • बालों की प्राकृतिक नमी बरकरार रहेगी।

    यह भी पढ़ें- बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए अपनाए ये हेल्दी हैबिट्स, नागिन जैसी बलखाएगी चोटी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।