Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतझड़ में कश्मीर घाटी फिर होगी गुलजार, डल झील किनारे मैराथन में दौड़ माहौल में जोश भरेंगे धावक, जानें खास बातें

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    श्रीनगर में कश्मीर मैराथन 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग द्वारा 2 नवंबर को आयोजित इस मैराथन में देश-विदेश के धावक हिस्सा लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य घाटी की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देना है। पिछले वर्ष 1700 से अधिक धावकों ने भाग लिया था।

    Hero Image
    मैराथन में बालीवुड सितारे भी शामिल होंगे।

    रजिया नूर, जागरण, श्रीनगर। नवंबर महीने की नर्म धूप हर सू और सुर्ख पड़ चुके चिनारों के पत्तों से सजे इस स्वर्ग के मनोरम दृश्यों के बीच घाटी की सड़कों पर धावक फिर से दौड़ लगा एक अनूठा अनुभव प्राप्त करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवसर होगा कश्मीर मेराथन 2025 के दूसरे संसकरण का, जिसके लिए तैयारियां शुरू की गई है। पर्यटक विभाग द्वारा 2 नवंबर को आयोजित हो रही है जिसमें देश विदेश के हजारों धावक अपना दमखम दिखाएंगे।

    चलो दौड़ें" थीम के साथ, इस मैराथन में जम्मू-कश्मीर और उसके बाहर से पेशेवर एथलीटों, फिटनेस प्रेमियों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी।

    इस आयोजन का उद्देश्य घाटी की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करते हुए खेल भावना, सहनशक्ति और एकता को बढ़ावा देना है।इस विशाल मेराथन में हिस्सा लेने के लिए पंकीजरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह प्रक्रिया इस महीने के अंत तक जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सनसनी, संदिग्ध हालत में नदी किनारे मिला लापता शख्स का शव

    आपको बता दें कि गत वर्ष 20 अक्तूबर को कश्मीर मेराथन का पहला संसकरण आयोजित किया गया था जिसमें देश विदेश के 1700 से अधिक धावकों ने भाग लिया था। जबकि इस वर्ष इसका दूसरा संसकरण आयोजित कराने के लिए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुट गया है।

    विभाग के एक अधिकारी अमित तिक्कू ने इस सिलिसले में और अदिक जानकारी देते हुए कहा कि मैराथन में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन, 14 किलोमीटर की हाल्फ मैराथन तथा 10 किलोमीटर की दौड़ भी शामिल है, जो प्रसिद्ध डल झील से लेकर दरगाह हजरतबल तक लगाई जाएगी।

    बालीवुड, खेल सिलेब्रेटी के अलावा देश-विदेश के दिग्गज धावक हिस्सा लेंगे

    इस मैराथन में बालीवुड़ के साथ साथ विभिन्नि खेलों के सिलेब्रेटी व दिग्गज धावक भी हिस्सा लेंगे और उनसे संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ति्कू ने कहा,मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और जिस तरह से लोग इस मैराथन के संबंध में हमारे विभाग से संपर्क कर रहे हैं,उससे लगता है कि इस संसकरण में पहले संसकरण की तुलना में अधिक धावक भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें- आप विधायक मेहराज मलिक की बड़ी मुश्किलें, वकील निर्मल कोतवाल ने केस लड़ने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

    मैराथन का उद्देश्य घाटी की सकारात्मक छवि पेश करना मैराथन का उद्देश्य-निदेशक पर्यटन विभाग। पर्यटन विभाग के निदेशक राजा याकूब ने कहा कि इस मैराथन का उद्देशय खेल, पर्यटन और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में कश्मीर की सकारात्मक छवि पेश करने की दिशा है।

    कश्मीर का खेल केंद्र के तौर पर उभरेगा नाम

    उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से लोगों में घाटी की छवि के हवाले से न केवल एक सकारात्मक संदेश मिलेगा बल्कि लोगों तक यह पैगाम भी पहुंचेगा कि घाटी केवल एक पर्टनस्थल ही नहीं बल्कि खेलों के केंद्र के तौर पर भी उभर चुकी है। अब न केवल पर्यटक यहां के मनोरम नजारों का आनंद उठाने के लिए यहां का रुख करेंगे बल्कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यहां आएंगे।

    क्योंकि अब यहां राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुआ करती हैं। वह दिन अब दूर नही कि जब यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का भी आए दिन आयोजन हुआ करेगा। निदेशक ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से यहां का पर्यटन उद्योग भी बढ़ेगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी आप विधायक मलिक की भाषा को बताया अनुचित, कश्मीर में दिया यह बयान

    मैराथन का पहला संस्करण अक्टूबर में कराया

    पर्यटन विभाग के निदेशक राजा याकूब ने कहा, कश्मीर मैराथन का पहला संस्करण हमने अक्तूबर में कराया था। लेकिन इस बार हम यह 2 नवंबर को करवाने जा रहे हैं। वह इस लिए ताकि धावक हमारी घाटी के आटम सीजन का भरपूर आनंद ले। उन्होंने कहा,वैसे तो हमारी घाटी का हर मौसम ही निराला और अद्धबुद्ध होता है। लेकिन आटम सीजन की बात ही कुछ और होती है।

    उन्होंने कहा कि लोकेशन के हिसाब से इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले धावक इस पत्तझड़ के सीजन का भरपूर अनुभव करेंगे क्योंकि जबरवन पहाड़ियों के दामन में स्थित डल झील का रास्ता, मुगल गार्डन, फोर शोर रोड, नसीम बाग, हबक तथा दरगाह हजरतबल को घेरे चिनार के पेड़ों के सुर्ख पत्ते धावकों को एक अलग ही अनुभव कराएंगे।

    मैराथन की रूपरेखा तैयार की जा रही

    निदेशक ने कहा कि मैराथन को सुचारू ढंग से आयोजित कराने के हवाले से रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मैराथन एक मेगा इवेंट साबित होगी और इसमें धावकों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के एक साथ आने की उम्मीद है, जिससे घाटी एक जीवंत खेल क्षेत्र में बदल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर में नशेड़ी पुत्र की शर्मनाक करतूत, मां की हत्या का किया प्रयास; पुलिस कर रही फरार पुत्र की तलाश

    धावक को कितना मिलेगा कैश प्राइज

    फुल मेराथन में भाग लेने वाले पुरुष व महिला धावक में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में क्रमश : 25,00,000, 20,00,000 व 18,00,000 जबकि हाल्फ मेराथन में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावकों में क्रमश: 15,00,000, 12,00,00 व 9,00,000 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त भी मेराथन में शामिल अन्य प्रतिभागियों(हर आयु के धावक) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कैश प्राइज व प्रशंसा पत्रों से सम्मानित किया जाएगा।

    पिछली मैराथन में हिस्सा ले चुके धावक फिर आने को बेकरार

    बीते वर्ष घाटी में हुए मैराथन के पहले संस्करण में हिस्सा ले चुके धावकों ने इस वर्ष भी यहां आकर इस दूसरे संसकरण में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। इनमें से कुछ धावकों को न्यातो भी मिल चुका है और वह यहां आने की तैयारियों में जुट गए हैं। हरियाणा के अंकित देशवाल जो बीते वर्ष के हाल्फ मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं,ने कहा, मुझे न्योता मिल गया है इस दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए और मैं तैयार हूं घाटी आने के लिए अंकित ने कहा,धरती के इस स्वर्ग पर कौन नही आना चाहेगा। मैं दिन गिन रहा हूं सुंदर डल झील किनारे दौड़ लगाने के लिए।

    यह भी पढ़ें- महबूबा के बाद विधायक सज्जाद लोन, मीरवाइज ने भी किया 'हाउस अरेस्ट' करने का दावा, बोले- प्रशासन का रवैया क्रूरता भरा

    कश्मीर की स्थानीय लड़कियां भी मैराथन में शामिल थीं

    बीते वर्ष मैराथन की 21 किलोमीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी मुंबई की सुमिता बालोनी ने कहा, अभी तक तो मुझे न्यौता नहीं मिला। लेकिन आशा है न्यौता मिल जाएगा और मैं इस दूसरे संस्करण में हिस्सा लूंगी। सुमिता ने कहा, श्रीनगर जैसी खूबसूरत जगह पर दौड़ लगाने का तो अलग ही अनुभव रहा। लेकिन मुझे सब से ज्यादा इस बात से खुशी मिली कि वहां की स्थानीय लड़कियां भी मैराथान शामिल थी। हालांकि लड़कों की तुलना में उनकी संख्या कम थी। लेकिन शुरुआत को हुई। मुझे उम्मीद है कि इस दूसरे संस्करण में भारी संख्या में स्थानीय लड़कियां हिस्सा लेंगी।

    हरियाणा के राजकुमार दूसरी मैराथन में भी भाग लेने को तैयार

    घाटी में हुए मैराथन के पहले संसकरण में हाल्फ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हरियाणा के जजर क्षेत्र के राजकुमार ने कहा, दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए न्योता मिला है, बिलकुल तैयार हूं। कश्मीर की सुंदर फिजाएं तो एक बीमार को भी स्वस्थ कर देती हैं। कौन नही चाहेगा उन खूबसूरत नजारों के बीच अपना समय गुजारना। मैंने कई मैराथन में हिस्सा लिया है। लेकिन घाटी में हुए मैराथन में मेरा अनुभव सब से अनूठा और यादगार रहा और हमेशा रहेगा।

    आपको जानकारी हो कि इस वर्ष पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 मासूम पर्यटकों के नरसंहार के बाद घाटी में यह दूसरी बार है जब यहां इस तरह की विशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही हो। इससे पूर्व गत महीने खेलो इंडिया वाटर स्पोर्टस विषय से एक विशाल जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें देशभर के सैड़कों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर को सेना के हवाले कर दो...', शोपियां विधायक शब्बीर अहमद कुल्ले ने दिया बड़ा बयान