श्रीनगर में नशेड़ी पुत्र की शर्मनाक करतूत, मां की हत्या का किया प्रयास; पुलिस कर रही फरार पुत्र की तलाश
श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट कर उसकी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अदनान फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

राज्य ब्यरो, जागरण, श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी के बेमिना इलाके में गुरूवार को एक शर्मनाक मामला सामने आया है। नशेड़ी पुत्र ने अपनी मां के साथ मारपीट कर उसकी जान लेने का प्रयास किया।
पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नशेड़ी पुत्र इस घटना के बाद फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बटमालू पुलिस स्टेशन में 52 वर्षीय उरफाना नामक एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और पीड़िता को उसके अन्य परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में अवैध कटाई पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, वन विभाग के दो अधिकारी निलंबित, आरा मिल भी सील
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके 22 वर्षीय पुत्र अदनान ने उसके साथ पहले तो मारपीट की और उसके बाद उसकी जान लेने का प्रयास किया है। गनिमत यह रही की वह किसी तरह से बच गई।
उन्होंने बताया कि वह अकसर उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस पड़ोसियों से इस बारे में पूछताछ की और जांच में पता चला कि आरोपित अदनान नशेड़ी है। वह अपनी मां के साथ अकसर हिंसक व्यवहार करता है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित इस घटना के बाद से ही अपने घर से फरार है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके दोस्तों व रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि बहुत जल्द अदनान उनकी गिरफ्त में होगा।
यह भी पढ़ें- महबूबा के बाद विधायक सज्जाद लोन, मीरवाइज ने भी किया 'हाउस अरेस्ट' करने का दावा, बोले- प्रशासन का रवैया क्रूरता भरा
वहीं पीड़ित महिला को इलाज के लिए जेवीसी अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित महिला के एक पड़ोसी ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर और शर्मनाक है।
यहां कई युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। नशा खरीदने के लिए अब ये युवक अपने परिवार को भी नुकसान पहुंचाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने दावा किया कि इस मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। शुरुआती सबूत और मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसकी धरपकड़ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।