जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सनसनी, संदिग्ध हालत में नदी किनारे मिला लापता शख्स का शव
सुंदरबनी में 62 वर्षीय श्यामलाल का शव तला सेरी तवी नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला। वह 15 सितंबर को बाजार जाने के बाद लापता हो गए थे। तीन दिन बाद शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। उपजिला सुंदरबनी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 62 वर्षीय श्यामलाल पुत्र गौरी दत्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तला सेरी तवी नदी किनारे से बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि श्यामलाल 15 सितंबर की दोपहर घर से सुंदरबनी बाज़ार जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे।
इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश की मगर कहीं भी उनका कोई पता नहीं चला। तीन दिन तक गुमशुदगी की हालत में खोजबीन के बाद बुधवार को उनका शव नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि श्यामलाल का अंतिम बार बाजाबाई बाज़ार में 15 तारीख दोपहर करीब 3 बजे देखा गयाज था, जिसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। अब संदिग्ध हालात में शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।