Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर के नाले में गिरने से 12 पर्यटक घायल

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई जिसमें उत्तर प्रदेश से कश्मीर जा रहे पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर नाले में गिर गई। इस हादसे में 12 पर्यटक घायल हो गए। सीआरपीएफ और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य पास के अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों को कश्मीर घाटी की ओर ले जा रही एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक नाले में जार गिरा जिसमें 12 पर्यटक घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर JK14K-9538 में सवार ये पर्यटक माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद कटरा से श्रीनगर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह टेंपों रामबन के दलवास इलाके के पास पहुंचा तो चालक एक तीखे मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन नाले में गिर गया।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में अब तक की सबसे लंबी चली मुठभेड़ 11 दिन बाद समाप्त, घने जंगल-खराब मौसम का लाभ उठाकर आतंकी सुरक्षित निकलने में सफल

    उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ही सीआरपीएफ की 84वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे गए और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

    उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को तुरंत रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि बच्चों सहित सात अन्य को भी मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के नजदीक अस्पताल रखा गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें- जल शक्ति विभाग के पूर्व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई, 21 लाख का जुर्माना लगाया

    इससे पहले श्रीनगर बाइपास पर हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर अपनी जान गंवा बैठे और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह तीनों श्री अमरनाथ जी यात्रा ड्यूटी पर तैनात थे और यात्रा ड्यूटी से वापस लौट रहे थे।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना जताई है।

    पुलिस प्रवक्ता ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि 10-11 अगस्त, 2025 की मध्यरात्रि को श्रीनगर के बटमालू में टेंगन बाईपास पर एक किआ वाहन ( बी/आर संख्या जेके21एच-1919) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। इनमें 23 बटालियन आईआरपी के सचिन वर्मा, 21 बटालियन आईआरपी के शुभम और 23 बटालियन आईआरपी के मस्तान सिंह शामिल हैं।

    हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और केंद्रीय अर्धसैन्यबलों के जवानों ने तीनों घायल पुलिस अधिकारियों को उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया,जहां सचिन वर्मा और शुभम सैत को मृत लाया घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 साइकिल चालकों ने की 79 किलोमीटर दूरी तय

    मस्तान सिंह की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। संबधित अधिकारिों ने बताया कि सचिन वर्मा श्रीअमरनाथ जी की यात्रा डयूटी के तहत पंथाचौक में और शुभम अवंतीपोर में तैनात थे। मस्तान सिह यात्रा डयूटी के लिए रेलवेस्टेशन पर तैनात थे।

    बताया जा रहा है कि कथित तौर पर यह तीनों अधिकारी आपस में अच्छे दाेस्त थे और यात्रा ड्यूटी समाप्त होने के बाद कथित तौर पर जम्मू जा रहे थे। उनके वाहन की गति तेज थी और अचानक वह बेकाबू हो सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराया।

    टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के घरों तक इसकी आवाज सुनाई दी। सड़क पर उस समय गुजर रहे वाहन भी रुक गए और वहां गश्त कर रहे सुरक्षाबलों का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू व श्रीनगर के भविष्य के विकास को आकार देने वाले हों मास्टर प्लान, उमर बोले-ध्यान रहे विजन दस्तावेज बनकर न रह जाएं