Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 साइकिल चालकों ने की 79 किलोमीटर दूरी तय

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    श्रीनगर में सीमा सुरक्षाबल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए साइकिल रैली आयोजित की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 79 साइकिल चालकों को सम्मानित किया जिन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 79 किलोमीटर की दूरी तय की। रैली ने भारत की विविधता राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाया। उपराज्यपाल ने युवाओं को बीएसएफ में शामिल होने को प्रेरित किया और हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।

    Hero Image
    पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को श्रीनगर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए साइकिल रैली आयोजित की। इसमें साइकिल चालकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बाद में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साइकिल रैली में भाग लेने वाले 79 साइकिल चालकों को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह साइकिल रैली 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। इसमें 40 स्थानीय युवाओं और 39 बीएसएफ कर्मियों वाले साइकिल चालकों ने 79 किलोमीटर बीएसएफ परिसर बांडीपोरा-मानसबल-सुंबल-शालटेंग-हैदरपुरा-बख्शी स्टेडियम-फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ कश्मीर, हुमहामा की दूरी तय की और भारत की विविधता, राष्ट्रीय एकता की भावना के मूल आदर्श का जश्न मनाया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू व श्रीनगर के भविष्य के विकास को आकार देने वाले हों मास्टर प्लान, उमर बोले-ध्यान रहे विजन दस्तावेज बनकर न रह जाएं

    युवाओं को प्रेरित करेगी यह रैली

    रैली में भाग लेने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में उपराज्यपाल ने देश की रक्षा की पहली पंक्ति बीएसएफ को उन बहादुर सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए बधाई दी जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अविश्वसनीय वीरता, साहस और बलिदान का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि यह रैली युवाओं को बीएसएफ, सेना और पुलिस बल में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।

    उपराज्यपाल ने कहा कि बीएसएफ की एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए साइकिल रैली ने रास्ते में कई कस्बों और गांवों से गुजरते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरित किया और उन्हें हमारे संस्थापकों के दृष्टिकोण और निस्वार्थ सेवा के उनके आदर्शों की याद दिलाई। जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह उस मार्ग पर चलें और अपने सपनों का जम्मू-कश्मीर बनाएं।

    प्रत्येक सैनिक राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक है

    एलजी सिन्हा ने कहा कि सभी साइकिल चालक भारत की साहस की चिरस्थायी परंपरा के जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि 79 किलोमीटर की यह यात्रा भारत की स्वतंत्रता के 79 वर्षों और पिछले 79 वर्षों की उसकी यात्रा का प्रतीक है और प्रत्येक साइकिल चालक समाज की सच्ची शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है और प्रत्येक सैनिक राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर के नाले में गिरने से 12 पर्यटक घायल

    कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है

    मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। 140 करोड़ भारतीयों का हृदय और आत्मा एक है और हम 140 करोड़ सदस्यों का एक विशाल परिवार हैं। परिवार की यह भावना और बंधन हमारी एकता को और मजबूत करे। हमें राष्ट्र प्रथम की भावना को आत्मसात करना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत हितों से ऊपर राष्ट्र निर्माण को प्राथमिकता देनी चाहिए।

    उपराज्यपाल ने युवा पीढ़ी और समाज के सभी वर्गों के लोगों से आत्म-मंथन करने और विकसित जम्मू-कश्मीर और विकसित भारत के लक्ष्य के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

    हर घर तिरंग में शामिल हो प्रत्येक नागरिक

    उपराज्यपाल ने समाज से उन विभाजनकारी तत्वों से सावधान और सतर्क रहने का भी आग्रह किया जो शांति और सामाजिक सद्भाव को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों और नागरिक समाज के सदस्यों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने और प्रत्येक परिवार को इस महायज्ञ का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर उपराज्यपाल ने पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में अब तक की सबसे लंबी चली मुठभेड़ 11 दिन बाद समाप्त, घने जंगल-खराब मौसम का लाभ उठाकर आतंकी सुरक्षित निकलने में सफल

    हमने पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लिया

    उन्होंने कहा कि आपरेशन महादेव और आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लिया है। अगर आतंकवादी देश पाकिस्तान हमारे नागरिकों का खून बहाएगा, तो उसे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सम्मान समारोह में आईजी बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर अशोक यादव, आईजी एसटीसी बीएसएफ कश्मीर सोलोमन यश कुमार मिंजय, उपायुक्त बडगाम डा. बिलाल मोहिउद्दीन भट, एसएसपी बडगाम निखिल बोरकर, बीएसएफ, नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, साइकिल चालक और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।