ऊना में गोलीकांड के 7 दिन बाद अब देसी कट्टे सहित पकड़े दो युवक, इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो, रात 2 बजे की कार्रवाई
Himachal Pradesh News ऊना हिमाचल प्रदेश में अवैध हथियारों का प्रचलन जारी है। हाल ही में टाहलीवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अरमान राणा और दुष्यंत राणा के रूप में हुई है। पुलिस को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे जिला ऊना में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह पहले हुए गोलीकांड के बाद अब फिर हथियार बरामद हुए हैं। पिछले रविवार को वसाल में सरेआम दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने युवक ने गोलियों से भुन दिया था और अब पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टे (पिस्तौल) के साथ पकड़ा है।
जिला ऊना के टाहलीवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अरमान राणा निवासी वार्ड नंबर-03 नंगल कलां और दुष्यंत राणा निवासी मानुवाल, तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है।
इंस्टाग्राम पर डाला था हथियार के साथ वीडियो
पुलिस को आरोपितो की गतिविधियों पर उस समय शक हुआ जब इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें देसी हथियार के संकेत मिले। वीडियो की जांच के बाद टाहलीवाल पुलिस ने अरमान राणा से पूछताछ की, जिसमें उसने दुष्यंत राणा का नाम भी उजागर किया।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सावधान! डिजिटल अरेस्ट से ठगी का शिकार हो रहे हिमाचली, न आएं झांसे में इस नंबर पर कॉल कर बरतें सतर्कता
रात 2 बजे घर में दबिश देकर बरामद किया हथियार
इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात करीब 2 बजे दुष्यंत राणा के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को एक देसी कट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कानून से खिलवाड़ करने वालों पर नजर : एएसपी
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपित को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।