Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना में गोलीकांड के 7 दिन बाद अब देसी कट्टे सहित पकड़े दो युवक, इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो, रात 2 बजे की कार्रवाई

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    Himachal Pradesh News ऊना हिमाचल प्रदेश में अवैध हथियारों का प्रचलन जारी है। हाल ही में टाहलीवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अरमान राणा और दुष्यंत राणा के रूप में हुई है। पुलिस को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    ऊना जिला के टाहलीवाल में देसी कट्टा बरामद किया गया है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे जिला ऊना में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह पहले हुए गोलीकांड के बाद अब फिर हथियार बरामद हुए हैं। पिछले रविवार को वसाल में सरेआम दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने युवक ने गोलियों से भुन दिया था और अब पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टे (पिस्तौल) के साथ पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला ऊना के टाहलीवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अरमान राणा निवासी वार्ड नंबर-03 नंगल कलां और दुष्यंत राणा निवासी मानुवाल, तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: ऊना में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाल कटवा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने की नाकाबंदी

    इंस्टाग्राम पर डाला था हथियार के साथ वीडियो

    पुलिस को आरोपितो की गतिविधियों पर उस समय शक हुआ जब इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें देसी हथियार के संकेत मिले। वीडियो की जांच के बाद टाहलीवाल पुलिस ने अरमान राणा से पूछताछ की, जिसमें उसने दुष्यंत राणा का नाम भी उजागर किया।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सावधान! डिजिटल अरेस्ट से ठगी का शिकार हो रहे हिमाचली, न आएं झांसे में इस नंबर पर कॉल कर बरतें सतर्कता

    रात 2 बजे घर में दबिश देकर बरामद किया हथियार

    इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात करीब 2 बजे दुष्यंत राणा के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को एक देसी कट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- शिमला की लड़की का फोटो प्रयोग कर बनाया फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट और साझा कर दी अश्लील सामग्री, सुरक्षा के लिए बरतें ये सावधानी

    कानून से खिलवाड़ करने वालों पर नजर : एएसपी

    एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपित को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के जवान चंडीगढ़ में वर्दी पहने पहुंचे ठेके पर, सरकारी गाड़ी में रखवाई शराब की पेटी, Video Viral

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकतें, कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा