Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल पुलिस के जवान चंडीगढ़ में वर्दी पहने पहुंचे ठेके पर, सरकारी गाड़ी में रखवाई शराब की पेटी, Video Viral

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:17 PM (IST)

    Himachal Pradesh Police Viral Video हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे चंडीगढ़ से शराब की पेटी सरकारी गाड़ी में रखते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    हिमाचल पुलिस जवानों का चंडीगढ़ में शराब खरीदते वीडियो वायरल हो रहा है।

    जागरण संवाददाता, सोलन। Himachal Pradesh Police Viral Video, हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार जवानों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में चार पुलिसकर्मी हिमाचल पुलिस की वर्दी में चंडीगढ़ से शराब की पेटी सरकारी गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार शाम करीब चार बजे का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी काले रंग की स्कार्पियो (सोलन नंबर) गाड़ी में शराब की पेटी रखते दिखाई दिए। घटना किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली और वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों जवान शराब की पेटी एक दुकान से स्कार्पियो की डिग्गी में रखवा रहे हैं। 

    सीएम सुक्खू के कोन्वे में शामिल थे जवान

    बताया जा रहा है कि पुलिस के ये जवान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कान्वे में शामिल थे। मुख्यमंत्री शिमला से चंडीगढ़ गाड़ी में आए थे। चंडीगढ़ से आगे दिल्ली के लिए सीएम हवाई यात्रा से गए। सीएम को यहां छोड़ने के बाद पुलिस के जवान ठेके पर पहुंच गए। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सोलन ने कड़ा संज्ञान लिया है। 

    एसपी गौरव सिंह ने चारों जवानों पर बिठाई जांच

    बताया जा रहा है कि दो जवान कोलर बटालियन से हैं, जबकि दो सोलन पुलिस के हैं। जैसे ही मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया, सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी है।

    यह भी पढ़ें- शिमला से एक और कार्यालय आएगा कांगड़ा, एपीटी मुख्यालय पीटीसी डरोह में शिफ्ट होने से कितनी बदलेगी कार्यप्रणाली जानिए

    वर्दी व पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा

    एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हमें इस घटना की शिकायत मिली है। उसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस की वर्दी और पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय जांच शुरू कर दी है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। फिलहाल इस मामले में शामिल चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: सरकार से अपेक्षा नहीं वह आरोपितों के साथ खड़ी होकर आदेश को चुनौती दे, कोर्ट ने किस मामले में की टिप्पणी