Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला से एक और कार्यालय आएगा कांगड़ा, एपीटी मुख्यालय पीटीसी डरोह में शिफ्ट होने से कितनी बदलेगी कार्यप्रणाली जानिए

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:27 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश सरकार ने सशस्त्र एवं पुलिस प्रशिक्षण (एपीटी) मुख्यालय को शिमला से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह कांगड़ा में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं। इस निर्णय से पुलिस विभाग के प्रशिक्षण कार्यों में तेजी और मजबूती आएगी क्योंकि अब प्रशिक्षण संबंधी सभी कार्य एक ही स्थान पर होंगे।

    Hero Image
    पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह, यहां एपीटी मुख्यालय शिफ्ट होगा।

    शिवालिक नरयाल, भवारना (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला से एक और कार्यालय कांगड़ा आएगा। इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है। सशस्त्र एवं पुलिस प्रशिक्षण (एपीटी) मुख्यालय को शिमला से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में स्थानांतरित करने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पीटीसी डरोह प्रबंधन ने यहां कार्यालय खोलने संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके बाद एपीटी स्टाफ को यहां बिठाया जाएगा। हालांकि यहां किस स्तर के अधिकारी के बैठने की क़ोई जानकारी तो फिलहाल नहीं है, क्योंकि यह मुख्यालय आइजी के अधीन आता है, लेकिन फिलहाल यहां लोअर स्टाफ को ही भेजने की योजना है।

    ट्रेनिंग करवाना है इस मुख्यालय का काम

    पीटीसी डरोह में अब एक ही स्थान पर यह संस्थान कार्य करेगा। प्रदेश के पुलिस विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को जितने भी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है वो सब इसी मुख्यालय के अधीन आती है, यानी इस मुख्यालय का काम ही ट्रेनिंग करवाना है।

    यह भी पढ़ें- Kangra News: टांडा अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, मां के धर्म भाई ने किया था दुष्कर्म

    एक ही जगह दो संस्थान होने से सुगम होगा प्रशिक्षण

    पीटीसी डरोह को किसी भी ट्रेनिंग देने संबंधी पहले एपीटी मुख्यालय से पत्राचार करना पड़ता था जिसके बाद ही मुख्यालय से अगले दिशा निर्देशों के बाद यहां ट्रेनिंग शुरू की जाती है। अब पुलिस आर्म्ड एंड ट्रेनिंग मुख्यालय (एपीटी) डरोह में होने से पुलिस विभाग के प्रशिक्षण कार्य को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है, वहीं संस्थान के पीटीसी में होने से एक लंबी प्रक्रिया की समाप्ति हो जाएगी। इससे प्रशिक्षण में तेजी के साथ साथ मजबूती भी मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकतें, कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा

    पीटीसी डरोह में पहली बार प्रदेश स्तर का मुख्यालय खुल रहा

    यह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के लिए गर्व की बात है कि यहां आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग का हैडक्वाटर खुल रहा है । इससे जहां पीटीसी को पत्राचार करने वाले समय कि बचत होगी वहीं पूरे प्रदेश में होने वाली ट्रेनिंग्स भी यही से ही चलेंगी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में इससे पहले यहां पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सहित यहां पुलिस का वायरलेस ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित है। अब इस पांचवे प्रदेश स्तर के मुख्यालय के खुलने से यहां पीटीसी को फायदा मिलेगा।हालांकि इस हैड क्वाटर को पहले पुलिस विभाग के बनूरी स्थित जमीन पर भी शिफ्ट करने को कवायद यहां काफ़ी समय तक चली रही लेकिन वो सिरे नहीं चढ़ी।

    सरकार ने एपीटी मुख्यालय को पीटीसी में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं। एपीटी स्टाफ के लिए पीटीसी डरोह में व्यवस्था कर दी गई है।

    -सौम्या संबाशिवन, डीआईजी,पीटीसी डरोह।