Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kangra News: टांडा अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, मां के धर्म भाई ने किया था दुष्कर्म

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:54 PM (IST)

    Kangra News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की ने टांडा मेडिकल कॉलेज में बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के पेट दर्द की शिकायत के बाद मामल ...और पढ़ें

    टांडा अस्पताल में एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है।

    संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर (कांगड़ा)। Kangra News, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रिश्ते में मामा लगते व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला व उसने अब एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले का पता पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत होने पर चला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाना लंबागांव के तहत क्षेत्र की एक पंचायत की नाबालिग लड़की को पेट दर्द होने पर स्वजन ने टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया तो उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लड़की के नाबालिग होने पर टांडा अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना लंबागांव पुलिस को दी।

    मां के बयान के बाद आरोपित हिरासत में

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की की मां के बयान कलमबद्ध किए। मां के बयान के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 50 वर्षीय आरोपित नाबालिग पीड़िता की मां का धर्म भाई बना है। लेकिन उसने धर्म भूलकर कुकृत्य कर दिया, जिसकी सजा अब पूरी उम्र भुगतनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर मातृत्व खत्म नहीं हो जाता, ...टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय

    आरोपित ट्रक चालक 

    पुलिस थाना लंबागांव में आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित लड़की की मां का धर्म भाई है और पेशे से ट्रक चालक है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी