Kangra News: टांडा अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, मां के धर्म भाई ने किया था दुष्कर्म
Kangra News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की ने टांडा मेडिकल कॉलेज में बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के पेट दर्द की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर आरोपी जो रिश्ते में मामा लगता है को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर (कांगड़ा)। Kangra News, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रिश्ते में मामा लगते व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला व उसने अब एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले का पता पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत होने पर चला।
पुलिस थाना लंबागांव के तहत क्षेत्र की एक पंचायत की नाबालिग लड़की को पेट दर्द होने पर स्वजन ने टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया तो उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लड़की के नाबालिग होने पर टांडा अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना लंबागांव पुलिस को दी।
मां के बयान के बाद आरोपित हिरासत में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की की मां के बयान कलमबद्ध किए। मां के बयान के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 50 वर्षीय आरोपित नाबालिग पीड़िता की मां का धर्म भाई बना है। लेकिन उसने धर्म भूलकर कुकृत्य कर दिया, जिसकी सजा अब पूरी उम्र भुगतनी होगी।
आरोपित ट्रक चालक
पुलिस थाना लंबागांव में आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित लड़की की मां का धर्म भाई है और पेशे से ट्रक चालक है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।