Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: ऊना में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाल कटवा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने की नाकाबंदी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:23 PM (IST)

    Una Golikand ऊना हिमाचल प्रदेश में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। थाना ऊना के तहत वसाल के पास हुई इस घटना में आरोपी ने चार राउंड फायर ...और पढ़ें

    ऊना के वसाल में सैलून में हुआ गोलीकांड।

    जागरण टीम, गगरेट/ऊना। Una Golikand, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस थाना ऊना के तहत अप्पर बसाल के पास यह घटना हुई है। बताया जा रहा है आरोपितों ने युवक पर चार राउंड फायर किए हैं, जिनमें से तीन उसे लग गए। गाेलियां बरसाने के बाद बाइक सवार आरोपित मौके से फरार हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आसपास के लोग घायल को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही प्राण त्याग दिए। अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला ऊना के अप्पर बसाल क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से लोग सहम गए हैं।

    सैलून में बाल कटवा रहा था युवक 

    मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी (निवासी अप्पर अरनियाला) के रूप में हुई है। वह यहां एक सैलून में बाल कटवा रहा था, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपने एक दोस्त के साथ अप्पर बसाल स्थित एक सैलून में बाल कटवाने गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, दुकान में घुसे और राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

    कान के नीचे गोली लगने से फट गई खोपड़ी

    गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राकेश को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक, मृतक के कान के नीचे गोली लगने से उसकी खोपड़ी फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली उसकी टांग पर भी लगी है।

    पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, एसपी भी पहुंचे

    घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

    पुरानी रंजिश व शराब कारोबार से जोड़ा जा रहा मामला 

    फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और आरोपितों की तलाश तेज़ कर दी गई है। बताया जा रहा है यह गोलीकांड पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। गोलीकांड शराब कारोबार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

    जिला ऊना में बिगड़ी कानून व्यवस्था

    पंजाब से सटे जिला ऊना में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। गत सप्ताह ही यहां पीरनिगाह में एक युवक से देसी कट्टा बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तो कार्रवाई कर दी, लेकिन कई लोगों ने अवैध रूप से हथियार रखे हैं, जाे जिले की शांति भंग कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसा रहा नशा माफिया, शिमला में चौकाने वाले आंकड़े आए सामने