Himachal Pradesh: युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसा रहा नशा माफिया, शिमला में चौकाने वाले आंकड़े आए सामने
Himachal Pradesh News शिमला जिले में चिट्टे का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ रही है जिसमें युवा भी शामिल हैं। नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए सरकार को मामले भेजे गए हैं और तस्करों की संपत्ति नष्ट करने की तैयारी है। सेब सीजन में भी नशे की तस्करी पर पुलिस की नजर है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News, शिमला जिला में चिट्टे का सेवन करने वालों का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। चिट्टे के साथ होने वाली गिरफ्तारियों में आदतन अपराधियों के साथ-साथ नए युवा भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधी बन रहे हैं। पुलिस के लिए भी यह चिंता का विषय बन चुका है, चिट्टे के जाल में फंस रहे युवाओं को कैसे बाहर निकाला जाए।
शिमला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक एनडीपीएस के 170 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 400 से ज्यादा युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें कई अपराधी जहां चिट्टे एवं अन्य पादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि कई अपराधियों को जांच में वित्तीय लेन देने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीपीएस के मामले में 50 प्रतिशत के आसपास नए अपराधियों की गिरफ्तारियां हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि चिट्टा तस्कर आदतन अपराधियों के साथ नए युवाओं को भी चिट्टे एवं अन्य अपराधियों को भी शिकार बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: कुछ दिन के लिए चलाने को दी कार, एक साल बाद भी नहीं लौटाई तो पुलिस थाने पहुंचा व्यक्ति
नशा माफिया पर कार्रवाई के लिए सरकार को भेजे मामले
शिमला पुलिस की ओर से जिला में नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। आए दिन पुलिस की ओर से चिट्टा तस्कराें की गिरफ्तारियां की जा रही है। वहीं जिला में नशा माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पिट एनडीपीएस के तहत भी मामले सरकार को भेजे गए है।
नष्ट होंगी चिट्टा तस्करों की संपत्तियां
जिला में चिट्टा तस्करों की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए भी पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस ने जिला प्रशासन को 122 अपराधियों के मामले भेजे है। इन तस्करों की ओर से नशे से कमाई गई संपत्तियों को नष्ट किया जाएगा, ताकि शिमला जिला से नशे को समाप्त किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Himachal High Court: झूठा शपथपत्र दायर करने के मामले में SP संजीव गांधी को हिमाचल हाई कोर्ट से बड़ी राहत
सेब सीजन में पुलिस के रडार पर नशा तस्कर
उधर, शिमला जिले में सेब सीजन की आड़ में नशे की तस्करी करने वाले पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस थाना रोहड़ू की टीम ने दो मामलों में दो ट्रकों से अवैध शराब बरामद की है। इन मामलों के बाद पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। जिले में इन दिनों सेब सीजन जोरों पर है। सेब सीजन के लिए अन्य राज्यों से भारी संख्या में वाहन आ रहे हैं। शिमला के वाहन भी सेब लेकर बाहर जा रहे हैं। ऐसे में सेब सीजन की आड़ में अन्य राज्यों से नशा लाने पर पुलिस की नजर रहेगी।
हर दिन नशेड़ियों पर हो रही कार्रवाई
शिमला पुलिस ने दो दिन में 15 से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें जहां शाह गिरोह के आठ तस्कर शामिल हैं, वहीं अन्य तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें चिट्टा एवं चरस तस्करी के मामले शामिल हैं। शिमला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कई गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।