पहले सोने का नाटक किया, कुछ देर बाद उठा और मोबाइल चुराकर हो गया रफुचक्कर, हमीरपुर मेडिकल कालेज का VIDEO वायरल
Hamirpur Medical College हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में चोरी की घटना सामने आई है। एक युवक जो पहले सोने का नाटक कर रहा था उसने एक तीमारदार का मोबाइल चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया है और पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Hamirpur Medical College, जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चोरी की एक और घटना सामने आई है। एक शातिर चोर मरीज के साथ आए तीमारदार का मोबाइल चुराकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब अस्पताल में आए एक तीमारदार का मोबाइल अचानक गायब हो गया। जब स्वजन व सुरक्षाकर्मी मामले की जांच में लगे तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि एक युवक मौका पाकर मोबाइल चुराकर निकल गया।
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ आए तीमारदार का मोबाइल चुराकर फरार हुआ युवक... pic.twitter.com/penV6nRTMi
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 23, 2025
पहले किया सोने का नाटक
आरोपित युवक पहले बेंच पर सोने का नाटक करता रहा। कुछ देर बाद उसने देखा कि सभी मरीज व तीमारदार सो गए हैं तो चुपके से उठकर फर्श पर सो रहे व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराया और बाहर की ओर निकल गया।
यह भी पढ़ें- पिता की घर में अर्धनग्न लाश, बेटा झील में मिला मृत... हादसा नहीं, बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हमीरपुर की यह वारदात
शाम आठ बजे के करीब की घटना
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) ने बुधवार रात करीब 8 बजे इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई है। एमएस का कहना है कि अस्पताल में पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब इनकी आवृत्ति बढ़ती जा रही है, जिससे मरीजों और उनके स्वजन में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी
आरोपित की पहचान कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।