पिता की घर में अर्धनग्न लाश, बेटा झील में मिला मृत... हादसा नहीं, बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हमीरपुर की यह वारदात
Hamirpur Father Son Death हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक पिता का शव कमरे में मिला जबकि बेटे का शव गोबिंद सागर झील में तैरता हुआ पाया गया। 80 वर्षीय मौजी राम घर में मृत पाए गए दरवाजा बाहर से बंद था। बेटे अशोक कुमार का शव ऊना के लठियाणी में मिला।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Hamirpur Father Son Death, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जो अभी तक अनसुलझी गुत्थी है। जिला के बड़सर उपमंडल के सकरोहा गांव में सुबह ताला लगे घर के अंदर 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का अर्धनग्न गला-सड़ा शव बरामद हुआ था और शाम को गोबिंदसागर झील में ऊना के लठियाणी में बेटा मृत मिला।
80 वर्षीय मौजी राम राम पुत्र स्वर्गीय संतराम घर के अंदर मृत पड़े थे और बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अर्धनग्न हालत में मिली लाश और दरवाजे पर ताला लगे होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस के लिए अभी तक यह वारदात अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है।
दूसरी ओर ऊना के लठयाणी में गोबिंदसागर झील के पानी में इसी दिन शाम को मौजी राम के बेटै अशोक कुमार का शव मिला। एक ही दिन पिता और पुत्र का इस तरह से मृत मिलना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस हादसे व साजिश दोनों नजर से मामले को देख रही है व जांच में जुटी है।
ऊना अस्पताल व हमीरपुर मेडिकल कालेज में हुए पोस्टमार्टम
पुलिस के अनुसार लठयाणी में मिले अशोक कुमार के शव की पहचान जेब में मिले दस्तावेज से हुई है। अशोक कुमार के शव को पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किया गया है, जबकि पिता मौजी राम के शव का पोस्टमार्टम हमीरपुर मेडिकल कालेज में किया गया।
पोस्टमार्टम और फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस दोनों शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस को फारेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट का भी इंतजार है। फारेंसिक विशेषज्ञों ने बंद कमरे में मौत मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच क है। ऐसे में इनकी रिपोर्ट भी मामले में काफी अहम रहने वाली है।
बाप की मौत ने उठाए सवाल, बेटे की लाश ने और बढ़ाया रहस्य
ग्रामीणों के अनुसार मौजी राम का मकान गांव से थोड़ा अलग-थलग है और वह कई वर्षों से अधरंग से पीड़ित थे। वे बोलने और चलने में पूरी तरह समर्थ नहीं थे। गत दिवस जब कुछ स्थानीय लोग मौजी राम के घर से गुजर रहे थे तो बहुत दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ था। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और भीतर मौजी राम मृत अवस्था में मिले। उनका बेटा अशोक कुमार शराब का आदी था और पत्नी की दो माह पहले मृत्यु हो चुकी थी। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी
नहीं बचा कोई वारिस, भाई के बेटे ने किया अंतिम संस्कार
मौजी राम की पत्नी व छोटे बेटे की मौत पहले ही हो चुकी है। अशोक की पत्नी का निधन दो माह पूर्व हुआ था और उसके कोई संतान भी नहीं थी। अब इस परिवार में कोई भी सीधा वारिस शेष नहीं बचा है। मंगलवार को मौजी राम का और बुधवार को अशोक कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों को मौजी राम के भाई के बेटे ने मुखाग्नि दी।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फॉरेंसिक रिपोर्ट अहम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।