VIDEO: हिमाचल में सड़क से दूर पहाड़ी पर अवैध कटान, वायरल वीडियो पर विधायक की तीखी प्रतिक्रिया, विभाग झाड़ रहा पल्ला
Kullu Tree Cutting कुल्लू के आनी वनमंडल में हरे पेड़ों के कटान का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। सराहन वन क्षेत्र के बश्लेऊ जोत में अवैध कटान का आरोप है जहाँ युवक ने वन निगम पर हरे पेड़ काटने का आरोप लगाया। विधायक लोकेंद्र कुमार ने वन विभाग और वन माफिया की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

संवाद सहयोगी, आनी (कुल्लू)। जिला कुल्लू के आनी वनमंडल में बड़े स्तर पर अवैध कटान हुआ है। सराहन वन क्षेत्र में बश्लेऊ जोत के जंगलों में हरे पेड़ों के कटान का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक ने दावा किया है कि वन निगम के ठेकेदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए खड़े हरे पेड़ों की कटाई कर दी है। जबकि नियमानुसार केवल सूखे या गिरे हुए पेड़ों की ही नीलामी और कटाई की अनुमति होती है।
वीडियो वायरल होने के बाद वन मंडल अधिकारी आनी स्थित लुहरी ने जांच के आदेश दिए हैं। युवक के साथ कुछ स्थानीय लोग भी नजर आ रहे हैं। लोगों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि अब वे इस मामले को शांत नहीं रहने देंगे।
कुल्लू के सराहन में अवैध कटान का वायरल वीडियो... pic.twitter.com/ur8Iaj8L3r
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 23, 2025
बताया जा रहा है कि यह वीडियो युवक मंडल सराहन के युवाओं द्वारा बनाया गया है, जब उनके गांव में बंजार क्षेत्र के देवता मेहमानबाजी के लिए आए थे और वह लौट रहे थे तो उन्हें विदा करने युवक मंडल के युवा बश्लेऊ जोत होकर जा रहे थे। इस दौरान युवाओं ने रास्ते में पेड़ कटे हुए देखे और बहुत सारे स्लीपर दिखाई दिए। जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने झीरू कप बागासराहन से फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी
विधायक ने लगाया मिलीभगत का आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी इसका संज्ञान लेते हुए वन विभाग और वन माफिया के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने एक इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि जंगलों की अवैध कटान पर अंकुश लगाया जा सके।
डीएफओ ने आरोपों को बताया तथ्यहीन
वीडियो में लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं। केवल गिरे और सूखे हुए पेड़ों का एक अलाट ही वन निगम को सौंपा है। वीडियो पोस्ट करने से पहले तथ्यों को सत्यापित नहीं किया गया है। फिर भी एहतियातन वन परिक्षेत्र अधिकारी, बीओ और फारेस्ट गार्ड की टीम को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
-चमन राव, वनमंडलाधिकारी, लुहरी।
वन विभाग की लापरवाही, उचित जांच हो : विधायक
बागासराहन क्षेत्र के बश्लेऊ जोत के जंगलों में हरे पेड़ों के कटान का मामला सामने आया है। इसमें वन विभाग की लापरवाही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।
- लाेकेंद्र कुमार, विधायक, विधानसभा क्षेत्र, आनी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।