कांगड़ा में मां-बेटा कर रहे थे नशे की तस्करी, पुलिस ने बड़ी खेप समेत पकड़े, महिला पर दर्ज हैं 13 मामले
Chitta Smuggling In Himachal कांगड़ा के छन्नी गांव में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में एक मां और बेटे को 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जसविंद्र पाल और उसकी मां परमजीत के घर की तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद हुआ।

संवाद सूत्र, ढांगूपीर(कांगड़ा)। Chitta Smuggling In Himachal, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चिट्टा तस्करी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत पुलिस को नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त मां और बेटे को 14.68 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस को सूचना के आधार पर छन्नी गांव में एक घर में तलाशी के दौरान मिली है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपित जसविंद्र पाल व उसकी मां परमजीत निवासी गांव छन्नी तहसील इंदौरा के घर में दबिश के दौरान पुलिस को चिट्टा मिला है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा प्रवीण खडवाल की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जसविंद्र पाल पर पांच और मां पर 13 मामले दर्ज
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपित कुख्यात व अभ्यस्त नशा तस्कर हैं। जसविंद्र पाल के विरुद्ध पठानकोट में पांच और उसकी माता के विरुद्ध वर्ष 1996 से 2017 तक पुलिस थाना इंदौरा में अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के 13 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में उसे पठानकोट की अदालत से दो वर्ष की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें- Chamba News: चंबा में भी बढ़ी चिट्टा तस्करी, पुलिस ने रात पौने एक बजे थुलेल पुल पर पंजाब के युवक चिट्टे सहित पकड़े
कांगड़ा के तीन युवकों से 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद
उधर, जिला ऊना की गगरेट पुलिस ने कलोह में एक आल्टो कार में सवार तीन युवकों से 3.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान कर्ण सिंह निवासी गांव बल्ली डाकघर सपड़ुल तहसील पालमपुर, हिमांशु राणा निवासी गांव व डाकघर थुरल तहसील पालमपुर व संदीप राणा निवासी सपड़ुल तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस मंगलवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो पुराना अंब रोड पर स्वां फाउंडेशन कलोह के नजदीक गगरेट की तरफ से आ रही कार एचपी01डीए-0704 को जांच के लिए रोका। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।