Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: चंबा में भी बढ़ी चिट्टा तस्करी, पुलिस ने रात पौने एक बजे थुलेल पुल पर पंजाब के युवक चिट्टे सहित पकड़े

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    Chamba News चंबा पुलिस ने थुलेल पुल पर दो युवकों को 7.17 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। ये युवक पंजाब के गुरदासपुर और बटाला जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक चंबा ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और आमजन से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    चंबा पुलिस ने थुलेल में दो चिट्टा तस्कर पकड़े हैं।

    संवाद सहयोगी, चुवाड़ी (चंबा)। Chamba News, जिला चंबा में भी चिट्टा तस्करी बढ़ गई है। सिहुंता थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रात को की है। पुलिस ने थुलेल पुल के पास दो आरोपितों से कुल 7.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाना सिहुंता की टीम जब रात करीब 12:40 बजे गश्त पर थी, तब थुलेल पुल के पास दो संदिग्ध युवकों को देखा। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: मंडी बस हादसे में 7 लोगों की मौत, 21 घायलों की हालत भी गंभीर, दुर्घटना की वजह आई सामने

    पंजाब से चंबा चिट्टा पहुंचाने आए थे तस्कर

    गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान 19 वर्षीय राहुल मसीह निवासी गांव व डाकघर कलानौर, तहसील व जिला गुरदासपुर (पंजाब) और दूसरा आरोपित 30 वर्षीय दिलबाग सिंह पुत्र बाऊ, निवासी गांव पंच गरैया, तहसील बटाला, जिला बटाला (पंजाब) के रूप में हुई है। पंजाब के तस्कर चंबा में चिट्टा बेचने के लिए आए थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। 

    यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी

    तस्करों के नेटवर्क का होगा राजफाश

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का कहना है कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि उनसे नशे की सप्लाई चेन और नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा सके। चंबा पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए पुलिस हर स्तर पर चौकसी बरत रही है। यदि किसी के आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, नशा तस्करी या सेवन की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन पर सूचना दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही मौत, 451 ब्लैक स्पाट चिह्नित, केंद्र की रिपोर्ट के बाद हरकत में तीन विभाग

    यह भी पढ़ें- VIDEO: हिमाचल में सड़क से दूर पहाड़ी पर अवैध कटान, वायरल वीडियो पर विधायक की तीखी प्रतिक्रिया, विभाग झाड़ रहा पल्ला