Himachal News: कुछ दिन के लिए चलाने को दी कार, एक साल बाद भी नहीं लौटाई तो पुलिस थाने पहुंचा व्यक्ति
Himachal Pradesh News शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी कार एक परिचित को चलाने के लिए दी लेकिन आरोपी ने उसे वापस नहीं किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News, शिमला में एक साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी कार एक दूसरे व्यक्ति को चलाने के लिए दी, लेकिन आरोपित ने अभी तक उसे कार नहीं लौटाई है। अब मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है। इस बारे में छोटा शिमला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपित ने झूठे दस्तावेज बनाकर कार बेच दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल सूद पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार सूद निवासी सूद भवन मुख्य बाजार कुसुमप्टी ने छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता की उम्र 49 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसने अपनी पहचान के एक व्यक्ति सुनील कुमार राणा को कार सद्भावनापूर्व चलाने के लिए दी थी। दोनों में इस बात की सहमति हुई थी कि वह कार चलाकर शिकायतकर्ता को पैसे देगा।
कुछ दिनों तक वह उसे पैसे देता रहा, लेकिन जब बाद में पैसे देना मना कर दिया तो उसने अपनी कार वापस मांगी, तो आरोपित ने वाहन वापस करने में आनाकानी की। शिकायतकर्ता ने यह अंदेशा भी जताया है कि आरोपित ने धोखाधड़ी से नकली और झूठे कागजात तैयार कर उसकी कार बेच दी है और उसके साथ विश्वास घात किया है। ऐसे में अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।