दोस्त की सालगिरह का जश्न मनाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहर में लगा दी छलांग, बचाते दूसरा भी डूबा, एक हिमाचली गायिका का पति
Himachal Pradesh News मंडी में एक दुखद घटना में दो दोस्त नहर में डूब गए। एक दोस्त की सालगिरह की पार्टी के बाद सुधीर नामक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के प्रयास में आशीष गौतम भी नहर में कूद गया। दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। आशीष गौतम एक बैंक कर्मी था और गायिका राखी गौतम का पति था।

सुभाष आहलुवालिया, नेरचौक (मंडी)। Himachal Pradesh News, जिस रात को जश्न की याद बनना था, वह मातम में बदल गई। एक दोस्त की शादी की सालगिरह की पार्टी के बाद ऐसा क्या हुआ कि दो दोस्त पानी में डूब गए। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बल्ह में बग्गी के पास शुक्रवार रात तीन दोस्तों ने पार्टी की। केक काटा गया, हंसी-ठिठोली हुई, तस्वीरें ली गईं।
तीनों दोस्त रात करीब 10 बजे बीएसएल नहर के किनारे बैठे हुए थे। तभी जो हुआ, उसने हर किसी की रूह को झकझोर दिया। बताया जा रहा है तीनों ने शराब पी। सुधीर ने भावुक होकर यह कर नहर में छलांग लगा दी कि वह जिंदगी से दुखी हो गया है। उसे बचाने के लिए आशीष ने भी नहर में छलांग लगा दी।
मंडी की बग्गी नहर में डूबे दोस्तों की तलाश करती एनडीआरएफ... pic.twitter.com/m9WQB0oU7X
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 26, 2025
हरदीप दौड़ा, चिल्लाया, लोगों को आवाज दी, मगर वो कुछ नहीं कर सका। कुछ ही पलों में दोनों तेज बहाव में बह गए और अंधेरे में गुम हो गए। आशीष गौतम बिलासपुर जिले के पंजगाईं और सुधीर सुंदरनगर का रहने वाला था। वह अपने तीसरे दोस्त हरदीप की बर्थडे पार्टी मनाने बग्गी गए थे।
जिला मंडी के बग्गी स्थित बीएसएल नहर में पानी में डूबे दो दाेस्तों की तलाश करती एनडीआरएफ।
हिमाचल की लोकगायिका राखी गौतम का पति था आशीष
आशीष गौतम सुंदरनगर में एक बैंक में कार्यरत था और हिमाचल की नामी लोकगायिका राखी गौतम का पति था। सुधीर के घर किराये पर रहता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोस्ती की यह गहराई उन्हें इस मोड़ पर ले जाएगी।
पुलिस और एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी घटनास्थल का दौरा कर सर्च अभियान का जायजा लिया।
बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ अधिकारी से रेस्क्यू आपरेशन को लेकर चर्चा की। एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसे में उनके आगे बह जाने की भी संभावना लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।