Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: पुल की रेलिंग तोड़ पब्बर नदी में जा गिरी शिक्षकों की कार, एक का रोहड़ू में मिला शव, दूसरे की हालत गंभीर, VIDEO

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:02 PM (IST)

    Rohru Car Accident Pabbar शनिवार सुबह शिमला के रोहड़ू में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बडियारा पुल के पास एक कार पब्बर नदी में गिर गई जिसमें दो शिक्षक सवार थे। संजीव कुमार की मौत हो गई जबकि हितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। दोनों देवीधार स्कूल में शिक्षक थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शिमला के रोहड़ू में पुल से पब्बर नदी में गिरी कार।

    संवाद सूत्र, रोहड़ू (शिमला)। Rohru Car Accident Pabbar, हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं, इस बीच शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। एचपी 52ई 4006 नंबर की इग्निस कार अनियंत्रित होकर बडियारा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पब्बर नदी में जा गिरी।हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक व घायल दोनों शिक्षक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार कार रोहड़ू से बड़ियारा की ओर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे नदी में जा गिरा। कार में हितेंद्र पुत्र मिचर सैन गांव डिस्वानी और संजीव कुमार पुत्र स्व.प्यारे लाल गांव घरशाल देवीधार सवार थे। हादसे में संजीव की मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें- दोस्त की सालगिरह का जश्न मनाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहर में लगा दी छलांग, बचाते हुए दूसरा भी डूबा, एक हिमाचली गायिका का पति

    घायल रोहड़ू से आइजीएमसी रेफर, हालत गंभीर 

    हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से हितेंद्र को पब्बर नदी से बाहर निकाला गया और  उसके बाद सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों ही देवीधार स्कूल में शिक्षक थे, जिसमें हितेंद्र कला स्नातक व संजीव कुमार विज्ञान स्नातक के पद पर सेवारत था।

    यह भी पढ़ें- मंत्री की गाड़ी रोकने पर बवाल, 66 लोगों के खिलाफ FIR, घर पर पार्टी कार्यालय चलाने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता भी नामजद

    रोहड़ू के नजदीक पहुंच गया था शव

    दूसरे व्यक्ति संजीव कुमार का शव पब्बर नदी में बह कर रोहडू के नजदीक पहुंच गया था। एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने दिव्यांग को 87.60 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश, 2012 का सड़क दुर्घटना का है मामला