Himachal News: रात साढ़े 12 बजे चलते ट्रक से हाईवे पर फेंकी महिला, खौफनाक वीडियो आया सामने; हालत नाजुक
Himachal Pradesh News मंडी में एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक 42 वर्षीय महिला को चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। महिला पंडोह क्षेत्र की निवासी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सुंदरनगर उपमंडल के कनैड में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक अज्ञात ट्रक चालक ने 42 वर्षीय महिला को चलते वाहन से सड़क पर फेंक दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह वारदात सड़क किनारे एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक की परिचालक साइड का दरवाजा खुलता है। वहां से महिला को धक्का देकर गिराया जाता है और इसके बाद ट्रक आगे निकल जाता है।
मंडी में आधी रात ड्राइवर ने चलते ट्रक से हाईवे पर फ़ेंकी महिला... pic.twitter.com/jjJ0rK7MRB
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 11, 2025
घटना के तुरंत बाद, राहगीरों व अन्य वाहन चालकों ने महिला को घायलावस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से नेरचौक मेडिकल कालेज पहुंचाया व पुलिस थाना धनोटू को सूचना दी। थाना प्रभारी धनोटू ने मौके पर पहुंचकर महिला का बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति के कारण बयान लेने से रोक दिया।
पंडोह क्षेत्र की रहने वाली है महिला
सोमवार को महिला की हालत में सुधार होने पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल महिला की पहचान गोदावरी पत्नी प्रकाश चंद निवासी गांव जरल, डाकघर पंडोह, तहसील सदर, जिला मंडी के रूप में हुई है।
पति बोला, पत्नी रक्षाबंधन पर गई थी मंडी
पीड़िता के पति ने बताया कि गोदावरी रक्षाबंधन के अवसर पर मायके मंडी गई हुई थी। रविवार रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी सड़क किनारे घायल अवस्था में मिली है। स्वजन के अनुसार महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह मंडी से सुंदरनगर कैसे और क्यों पहुंची।
मंडी से बलोह टोल प्लाजा तक सीसीटीवी रिकार्डिंग खंगाल रही पुलिस
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चलते ट्रक से महिला को फेंके जाने की पुष्टि कर ली है। पुलिस मंडी से बलोह टोल प्लाजा तक सभी सीसीटीवी रिकार्ड खंगाल रही है, ताकि आरोपित ट्रक चालक व महिला की पूरी यात्रा कड़ी से जोड़ी जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक को जल्द बेनकाब कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।