Himachal News: शिमला के बाद हमीरपुर में बच्चे का अपहरण, बाइक सवारों ने घर के बाहर से किया अगवा; हाथ बांधकर पीटा
Kidnapping In Himachal Pradesh हमीरपुर में बाइक सवारों ने एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन गलत पहचान होने पर उसे छोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने बच्चे के पिता की मिक्सचर मशीन चुरा ली और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

जागरण टीम, नादौन/हमीरपुर। Kidnapping In Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में शिमला के बाद एक और किडनैपिंग का मामला सामना आया है। नादौन में कुछ लोगों ने पहले एक नाबालिग का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन पहचान में गलती होने पर उसे छोड़ दिया। साजिश नाकाम होने के बाद आरोपितों ने बच्चे के पिता की मिक्सचर मशीन चोरी कर ली और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, अन्य राज्य का बिरजु साहनी वार्ड नंबर-1 में अस्पताल के पास झुग्गी में रहते हैं और ठेकेदारी का काम करते हैं। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे कुछ युवक वहां पहुंचे और उनके बेटे के बारे में पूछताछ करने लगे। खेल रहे बच्चों में से एक को बिरजु का बेटा समझकर उन्होंने हाथ-पांव बांध दिए और बाइक पर बैठाकर ले गए।
बाइक सवारों ने चेहरे ढके हुए थे। बच्चे के अनुसार, रास्ते में आरोपितों ने पीटा भी और इंजेक्शन जैसी कोई चीज चुभाई, जिससे उसके चेहरे पर सूजन आ गई। रात करीब नौ बजे जब आरोपितों ने बच्चे का नाम और पिता का नाम पूछा तो गलती का अहसास होने पर उसे छोड़ दिया। हाथ बंधा बच्चा रोते-रोते किसी तरह घर पहुंचा।
दुश्मन का बच्चा नहीं मिला तो मशीनरी तोड़फोड़ कर फेंकी
अगली सुबह बिरजु ने पाया कि उनकी मिक्सचर मशीन गायब है। खोजबीन में वह औद्योगिक क्षेत्र नादौन के पास आईटीआई के निकट मिली। मशीन का इंजन और अन्य सामान चोरी हो चुका था, चारों टायर पंक्चर थे और मशीन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया था।बिरजु और उनकी पत्नी सरोज ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय युवकों राहुल, शिबू और सेठी पर संदेह जताया है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।