Shimla News: शेयर मार्केट में करोड़ों गंवाए तो भरपाई के लिए अगवा कर लिए बच्चे, BCS का ही छात्र रहा है अपहरणकर्ता
Shimla Bishop Cotton School शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण करने वाले आरोपी सुमित सूद ने शेयर बाजार में करोड़ों रुपये का नुकसान किया था। इस नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपहरण की योजना बनाई। पुलिस ने तकनीक की मदद से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बच्चों को कोटखाई के कोकूनाला से बरामद किया।

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Bishop Cotton School, शिमला स्थित बिशप काटन स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण करने वाले आरोपित सुमित सूद ने शेयर मार्केट में करोड़ों रुपये गंवाए थे। बताया जा रहा है इसकी भरपाई के लिए उसने बच्चों के अपहरण की योजना बनाई, ताकि पैसों से भरपाई हो सके। हालांकि आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में शिमला पुलिस सफल रही। आरोपित बिशप काटन स्कूल का छात्र रहा है।
शिमला पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया। पुलिस को शनिवार शाम बच्चों के लापता होने की शिकायत मिली। एसपी संजीव गांधी ने टीमें गठित कर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया। शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल दिए। पुलिस की टीमें बच्चों को विभिन्न स्थानों पर ढूंढती रहीं। रविवार को पुलिस ने कोटखाई के कोकूनाला से बच्चों को बरामद कर लिया।
खलीणी चौक तक पैदल पहुंचे थे बच्चे
पुलिस को बीसीएस से खलीणी चौक यानी विजिलेंस कार्यालय के बाद इन बच्चों की लोकेशन नहीं मिली। बच्चे पैदल ही यहां तक पहुंचे थे। पुलिस इनके यहीं से गायब होने को मानकर काम करती रही, इसमें पुलिस को सफलता भी शाम के समय मिल गई।
छह घंटे बाद दी पुलिस को सूचना
पुलिस को इस घटना की सूचना स्कूल के माध्यम से लगभग छह घंटे बाद दी गई थी। उस समय तक शहर या शहर से बाहर जाने वाले रास्तों में ट्रैक करना संभव नहीं था।
अन्य स्कूल प्रबंधक भी हुए सतर्क
बच्चों के अपहरण के बाद शहर के अन्य स्कूल प्रबंधक भी सतर्क हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अब बच्चों को आउटिंग पर भेजने से पहले स्कूल प्रबंधन को पहले से पुख्ता प्रबंध करने होंगे। इसके लिए नए नियम बनाने पड़ सकते हैं।
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री व डीजीपी
पुलिस ने कोटखाई से बीसीएस के तीन लापता छात्रों को ढूंढ लिया है। एसपी संजीव गांधी व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया। त्वरित और समन्वित अभियान ने न केवल बच्चों को सुरक्षित वापस लाने में सफलता हासिल की, बल्कि उनके चिंतित परिवारों को भी बड़ी राहत दी। स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा।
-रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री।
शिमला पुलिस को शाबाशी हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपनी दक्षता और टीम वर्क का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर बिशप काटन स्कूल के तीन छात्रों को 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। एसपी शिमला और पुलिस टीम को बधाई। हिमाचल पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
-अशोक तिवारी, डीजीपी।
शिमला शहर में युग का हुआ था अपहरण
राजधानी शिमला में इससे पहले अपहरण का बड़ा मामला शहर के कारोबारी के बेटे युग के अपहरण का था। इसमें पुलिस लंबे समय तक युग की तलाश करती रही लेकिन पुलिस को युग तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली। बाद में पानी के टैंक में युग का शव मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।