Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! सुरक्षित नहीं रही हिमाचल की सड़कें, राह चलते 85 वर्षीय बुजुर्ग से लूट, सप्ताह में दूसरा मामला

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के जोगिंदरनगर में लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामले में 85 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम सिंह से नकदी छीन ली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बीते सप्ताह 91 वर्षीय सेवानिवृत्त अभियंता से भी लूट हुई थी। स्थानीय लोग नशेड़ियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में बुजुर्ग व्यक्ति से लूट हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर (मंडी) । Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश अपने शांत माहौल व स्वच्छ वातावरण को लेकर जाना जाता है। लेकिन अब यहां का माहौल शांत नहीं रहा है, यहां अपराध शहरों की भांति बढ़ने लगा है। इसके पीछे बड़ी वजह नशाखोरी है। नशे की लत में पड़े युवक लूटपाट भी करने लगे हैं। जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में एक सप्ताह में लूटपाट का दूसरा मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगेंद्रनगर शहर में रेलवे स्टेशन के साथ लगते मकैडना में सप्ताह भर के भीतर लूटपाट की दूसरी घटना से लोग दहशत में हैं।ताजा मामले में 85 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम सिंह से शनिवार सुबह करीब नौ बजे नकदी छीन ली। वह अपने घर से रोजमर्रा के काम के लिए बाजार जा रहे थे, तभी एक शातिर युवक ने उनकी जेब से नकदी निकाल ली और फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- दोस्त की सालगिरह का जश्न मनाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहर में लगा दी छलांग, बचाते हुए दूसरा भी डूबा, एक हिमाचली गायिका का पति

    पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

    प्रेम सिंह के शोर मचाने पर भी आरोपित पकड़ा नहीं जा सका। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपित का सुराग नहीं लग पाया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: पुल की रेलिंग तोड़ पब्बर नदी में जा गिरी शिक्षकों की कार, एक का रोहड़ू में मिला शव, दूसरे की हालत गंभीर, VIDEO

    सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता से हुई थी लूट

    बीते सप्ताह इसी मार्ग पर 91 वर्षीय संत राम से भी इसी प्रकार लूटपाट की घटना हुई थी। वह बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता हैं। रेलवे स्टेशन से टहलकर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे जबरन पर्स छीन लिया था।

    यह भी पढ़ें- मंत्री की गाड़ी रोकने पर बवाल, 66 लोगों के खिलाफ FIR, घर पर पार्टी कार्यालय चलाने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता भी नामजद

    स्थानीय लोग नशेड़ियों को बता रहे जिम्मेदार

    स्थानीय लोग इन घटनाओं के पीछे रेलवे स्टेशन के आसपास सक्रिय नशेड़ी तत्वों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। डीएसपी पद्धर देवराज का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: 28 वर्ष की उम्र में पति की शहादत, गोद में थी तीन माह की बेटी, वीरनारी किरणबाला के संघर्ष की कहानी