कुल्‍लू के मणिकर्ण में बादल फटने से पार्वती नदी में बाढ़, बह गई कैंपिंग साइट और कैफे, 4 लोग लापता, महिला के बहने का VIDEO आया सामने

Himachal Pradesh Kullu Cloud Burst हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश बरसी है। कुल्‍लू जिला के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंपिंग साइट बह गई। इस हादसे में अब तक चार लोग बहने की सूचना है। वहीं शिमला के ढली में भूस्‍खलन से एक लड़की की मौत हो गई।