Chamba Road Accident: तीसा में रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत
Chamba Road Accident चंबा जिले के तीसा में बीती रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ। बोंदेडी पंचायत के पास एक सेंट्रो कार गहरी खाई में गिरने से चालक खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, नकरोड़ (चंबा)। Chamba Road Accident, हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के उपमंडल तीसा की बोंदेडी पंचायत में रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक सेंट्रो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 10.45 बजे निखांजू के समीप हुआ। मृतक की पहचान खेमराज पुत्र बृजलाल निवासी गांव व मुहाल बोंदेडी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: मंडी के सरकाघाट में खाई में गिरी HRTC बस, पांच की मौत, 23 घायल नेरचौक व हमीरपुर रेफर
खेमराज सेंट्रो कार एचपी 44-1818 में कहीं जा रहा था। जैसे ही वह निखांजू के पास पहुंचा, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही मौत, 451 ब्लैक स्पाट चिह्नित, केंद्र की रिपोर्ट के बाद हरकत में तीन विभाग
चालक की मौके पर ही हो चुकी थी मृत्यु
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। खाई में गिरी कार से खेमराज को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। खेमराज की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सड़क हादसे में घायल की जान बचाने वाले को 25 हजार रुपये देगी सरकार, पीड़ित के लिए मुआवजा भी किया तय
बरसात में नियंत्रित गति में वाहन चलाएं चालक
बोंदेडी क्षेत्र में बीती रात हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर भेजी गई और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में लगता है कि यह हादसा वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है। मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। बरसात के मौसम में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, ऐसे में सभी वाहन चालकों से अपील है कि सावधानीपूर्वक व नियंत्रित गति से वाहन चलाएं।
-अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक, चंबा।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।