Himachal Landslide: नाले से सड़क पर आए मलबे में आधी दब गई सवारियों से भरी बस, मुश्किल से बच पाई जान, VIDEO
Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। श्रीरेणुकाजी में संगड़ाह-चढ़ाना सड़क पर एक निजी बस नाले में फंसी जिसमें 15 सवारियां थीं। पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 भूस्खलन के कारण बंद हो गया है जिससे यातायात बाधित है। जिले में 20 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं और फसलों को भी नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में रात से भारी बारिश हो रही है। जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा हाेते-होते टल गया। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह-चढ़ाना सड़क पर काडीयाना नाले में भारी मालबा आने से निजी बस फंस गई। बस में 15 सवारियां थीं, जिन्हें चालक व परिचालक ने सावधानी से इमरजेंसी व चालक के दरवाजे से बाहर निकाला। मलबा इतना ज्यादा आ गया कि बस वहां से हिल नहीं पाई व सवारियों की तरफ के दरवाजे मलबे में फंस गए, जो नहीं खुल पा रहे थे। इस दौरान सवारियां दहशत में आ गईं।
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगडाह-चढ़ाना सड़क पर काडीयाना नाले में फंसी निजी बस pic.twitter.com/gqvBp5r4pL
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) July 21, 2025
नेशनल हाईवे 707 और 907-ए पर भारी भूस्खलन
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 सोमवार सुबह भारी भूस्खलन होने से शिलाई के समीप उत्तरी में एक बार फिर बंद हो गया है। भारी भूस्खलन से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई हैं। इस कारण सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया। नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907-ए भी सादना घाट में भारी भूस्खलन से हुआ बंद हो गया है।
20 से अधिक सड़कें अवरुद्ध
श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संगड़ाह पालर राजगढ़ सड़क भी भूस्खलन से बंद है। जिला सिरमौर में देर रात से जारी बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग की 20 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हुई हैं।
भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान
पिछले कई दिनों से जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है। बारिश के चलते शिमला मिर्च व टमाटर की फसल काफी हद तक बर्बाद हो चुकी है। वहीं स्टेट हाईवे तथा नेशनल हाईवे बंद होने से स्कूल, कॉलेज तथा कार्यालय को जाने वाले कर्मचारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गिरी जटोन बैराज के दो गेट खोले, यमुना भी उफान पर
जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के चलते श्रीरेणुकाजी के समीप गिरी जटोन बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं। जिसके चलते यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वही जिला सिरमौर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।