Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: मंडी के बाद बिलासपुर में भी पूरा गांव भूस्खलन की जद में आया, 14 मकान खाली करवाए, VIDEO

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बनाली गांव में भूस्खलन से 14 घर खतरे में आ गए हैं। नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के छड़ोल पंचायत में हुई इस घटना के बाद प्रशासन ने सभी 14 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। लगातार बारिश के कारण घरों में दरारें आ गई हैं जिससे वे असुरक्षित हो गए हैं।

    Hero Image
    बिलासपुर का बनाली गांव भूस्खलन व जमीन धंसने के कारण खतरे में आ गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश नहीं थम रही है। जिला मंडी के बाद बिलासपुर के बनाली गांव पर भी खतरा मंडरा गया है। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत छड़ोल के बनाली गांव में भूस्खलन के कारण गांव के 14 घर खतरे की जद में आ गए हैं। घरों में दरारें आने के कारण गांव के 14 परिवारों को प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बनाली गांव में दो दिन पूर्व नाले की ओर से भूस्खलन हुआ था, जिससे पहले दिलवर सिंह व सुरेंद्र सिंह के एक घर में दरारें आई थी। भूमि धंसने के कारण और घर भी खतरे की जद में आ गए हैं। 

    पहले दो मकानों में आई थी दरारें

    पंचायत ने उक्त दो परिवारों को साथ लगते घर में शिफ्ट कर दिया। मंगलवार रात को हुई भारी वर्षा के कारण अन्य घरों में भी दरारें आ गई हैं। सुरेंद्र व दिलवर के परिवार को जिस घर में शिफ्ट किया था, वह घर भी असुरक्षित हो गया है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Snowfall: लाहुल में बर्फबारी के बीच फंस गए साइकिल पर मनाली आ रहे विदेशी पर्यटक, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू, VIDEO

    इन परिवारों के घरों को नुकसान

    गांव के 14 घर असुरक्षित घोषित हो गए हैं एवं दरारें आ गई हैं। प्रभावित हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह, राधा देवी, गजन सिंह, इंद्र, हेम लाल, बुद्धि सिंह, दिलबर सिंह, चमन लाल, सुरेंद्र सिंह व अन्य परिवार शामिल है। 

    यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर

    शिफ्ट कर दिए परिवार

    उपप्रधान छड़ोल पंचायत भगत सिंह ने बताया कि इन लोगों को शिफ्ट कर दिया है। वहीं कुछ परिवार जामली में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: चंबा शहर में अचानक पहाड़ी से आया सैलाब, लोग घर और दुकानें छोड़कर भागे

    जामली स्कूल भी खतरे की जद में

    यहां बता दें कि गांव के तीन चार दिन से हालात ठीक नहीं है। दो दिन पूर्व राजकीय प्राथमिक पाठशाला जामली भी भूस्खलन के कारण खतरे के जद में आ गया था और मंगलवार को स्कूल में गाद भर गई थी, जिससे स्कूल को खाली करवा दिया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: जोगिंद्रनगर में पहाड़ी दरकने से जमींदोज हुआ गांव, लोगों में मची चीखो पुकार; 10 घर पूरी तरह से ध्वस्त

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: रामपुर में बस पर गिरी चट्टानें, दो महिलाओं की मौत व 15 यात्री घायल, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश के कारण 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, शिक्षा सचिव के आदेश में क्या?

    comedy show banner
    comedy show banner