Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: रामपुर में बस पर गिरी चट्टानें, दो महिलाओं की मौत व 15 यात्री घायल, VIDEO

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    Himachal Landslide on Bus हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में एक निजी बस पर बड़ा हादसा हुआ। बिथल कालीमिट्टी के पास भारी बारिश के कारण अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिरीं जिससे बस की छत टूट गई और सवारियों को चोटें आईं। हादसे में दाे लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    शिमला जिला के रामपुर में चट्टाने गिरने से क्षतिग्रस्त बस। जागरण

    जागरण टीम, शिमला। Himachal Landslide on Bus, हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। बिथल कालीमिट्टी के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें निजी बस को चीरते हुए सवारियों पर आ गिरीं। हादसा बेहद भयावह रहा। चट्टानें बस का आधा हिस्सा तोड़कर अंदर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक चट्टानें बस के अंदर आ जाने से सवारियों में चीखो पुकार मच गई। लोगों को संभलने का कतई मौका नहीं मिला। पहाड़ से आई आफत में एक यात्री की मौत हो गई व कइयाें की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। 

    बताया जा रहा है कि सीट पर बैठी एक सवारी चट्टान के नीचे ही दब गई, उसे संभलने का जरा भी मौका नहीं मिल पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा व उनकी और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें खनेरी अस्पताल पहुंचाया। 

    इन दो महिलाओं की मौत

    इस हादसे में लक्ष्मी वीरानी पुत्री राम चरण निवासी जलगांव मध्य प्रदेश और एक नेपाल मूल की महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को स्थानीय खनेरी अस्पताल पहुंचाया।

    चालक को नहीं लगी भूस्खलन की भनक

    एचपी 63 ए 1891 नंबर की यह निजी बस एनएच 05 पर हादसे का शिकार हुई है। विशाल ट्रेवल नामक निजी बस पर कालीमिट्टी में बिथल के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें आ गिरीं। चालक को इसकी कोई भनक नहीं लग पाई। बस पर चट्टानें गिरने पर ही चालक को हादसे का पता चल पाया। 

    एक यात्री की टांग चट्टान के नीचे दबी

    हादसे में कई सवारियों को चोट आई है। बस में सवार नेपाल मूल के एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। उसकी टांगें चट्टान के नीचे दब गई थीं, उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके अलावा अन्य सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। 

    सुबह किन्नौर में ट्रकों पर गिरी चट्टानें

    हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात जानलेवा बनी हुई है। सुबह किन्नौर में भी पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में छह से ज्यादा ट्रक आ गए। इस हादसे में छह सवारियां घायल हो गई।  

    यह भी पढ़ें- Kinnaur Landslide VIDEO: किन्नौर में हाईवे पर दरका पहाड़, चकनाचूर हुए वाहन; छह लोगों की हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के बाद बिलासपुर में भी पूरा गांव भूस्खलन की जद में आया, 14 मकान खाली करवाए, VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner