Himachal News: हिमाचल में भारी बारिश के कारण 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, शिक्षा सचिव के आदेश में क्या?
Himachal Pradesh School Clousre हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों कॉलेजों और डाइट संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। भारी बारिश के चलते हो रही तबाही को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है

जागरण टीम, शिमला। Himachal Pradesh School Clousre, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण सभी शिक्षण संस्थान सात सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी निजी स्कूल, कॉलेज और डाईट संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे।
शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। भारी बारिश के कारण हो रही तबाही के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। स्कूल प्रमुख ऑनलाइन कक्षाएं लगवाना सुनिश्चित करेंगे। स्टाफ को भी स्कूल आने से छूट दी गई है।
शिक्षा सचिव का आदेश
सचिव शिक्षा राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आदेशों के तहत ये शिक्षण संस्थान सात सितंबर तक बंद रहेंगे। इस अवधि में शिक्षक और प्रशासनिक स्टाफ को भी संस्थानों में उपस्थित होने से छूट दी गई है। यानी ये भी स्कूल नहीं आएंगे। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान दे स्टाफ
सचिव स्कूल शिक्षा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूल व कालेज प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई सुचारू रहे। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल व कॉलेज प्रमुख संस्थानों की संपत्ति और रिकॉर्ड की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। यदि भवन को नुकसान की आशंका हो तो चल संपत्ति व दस्तावेज सुरक्षित स्थान पर रखे जाएं।
प्रदेश में 1200 के लगभग सड़कें हैं बंद
हिमाचल प्रदेश में लगभग एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस कारण भूस्खलन से 1200 के करीब सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई जगह बाढ़ की स्थिति भी बन रही है। इस कारण जिला प्रशासन बारिश की चेतावनी को देखते हुए अवकाश की घोषणा कर रहा था। अब शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में सात सितंबर तक शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।
स्कूल भी आए भूस्खलन की जद में
कई जगह भारी बारिश के कारण स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी भूस्खलन की जद में आ गए हैं। गत दिनों कुल्लू की गड़सा वैली में एक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर भारी भरकम चट्टानें आ गिरी थीं। मंगलवार को बिलासपुर के जामली में स्कूल भूस्खलन के कारण खतरे की जद में आ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।