Himachal Snowfall: लाहुल में बर्फबारी के बीच फंस गए साइकिल पर मनाली आ रहे विदेशी पर्यटक, पुलिस ने किए रेस्क्यू, VIDEO
Himachal Pradesh Weather हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लाहुल स्पीति में बारालाचा शिंकुला और रोहतांग दर्रे में भारी बर्फबारी हुई है जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। पुलिस ने शिंकुला दर्रे में फंसे 10 विदेशी पर्यटकों को बचाया और बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को चालकों की मदद से सुरक्षित निकाला।

जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal Pradesh Weather, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। वहीं, लाहुल घाटी में बारिश के साथ दर्रों में हिमपात कहर ढा रहा है। बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला व रोहतांग दर्रे में हिमपात का क्रम जारी है। इन दर्रों पर एक फीट से ज्यादा हिमपात हो चुका है।
हिमाचल में मौसम लगातार प्रतिकूल बना हुआ है। निचले क्षेत्र में बारिश से लोग बेहाल हैं तो पहाड़ी क्षेत्रों व दर्रों पर बर्फबारी ने दिक्कत बढ़ा दी है।
लाहुल के बरालाचा में एक फीट से ज्यादा बर्फ में फंसे पर्यटकों और ट्रक चालकों को रेस्क्यू करती पुलिस... pic.twitter.com/RB2hAdswDD
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 3, 2025
शिंकुला दर्रे पर 10 विदेशी पर्यटक भी फंस गए थे, पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू किया। पुलिस फॉर वाई फॉर वाहन में इन तक पहुंची व इन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। यह पर्यटक लेह मार्ग से साइकिल पर मनाली आ रहे थे।
बुधवार को लेह से मनाली आ रहे ट्रक बारालाचा दर्रे में बर्फ में फंस गए। ट्रक फंसे होने की सूचना मिलते ही दारचा पुलिस टीम दर्रे पर पहुंची। भारी हिमपात के कारण ट्रक फंस गए थे। पुलिस टीम ने वाहन चालकों के साथ मिलजुलकर फंसे सभी ट्रकों को सुरक्षित दर्रे से बाहर निकाला। दर्रे में लगातार जारी हिमपात के कारण सफर जोख़िम भरा हो गया है।
साइकिल पर मनाली आ रहे थे पर्यटक
दारचा चौकी प्रभारी विनीत ने बताया कि पुलिस ने शिंकुला दर्रे से 10 विदेशी पर्यटक भी रेस्क्यू किए हैं। ये सैलानी साइकिल पर पदम से मनाली आ रहे थे। इस दौरान दर्रे पर भारी बर्फबारी होने पर वे फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के बाद बिलासपुर में भी पूरा गांव भूस्खलन की जद में आया, 14 मकान खाली करवाए, VIDEO
वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी
डीएसपी केलंग रश्मि शर्मा ने कहा कि घाटी में बारिश हो रही है, जबकि दर्रे बर्फ से सफेद हो गए हैं। उन्होंने लोगों से मौसम को देखकर ही दर्रों से यातायात करने की सलाह दी है। प्रशासन ने मौसम साफ होने के बाद ही सफर करने की एडवायजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: रामपुर में बस पर गिरी चट्टानें, दो महिलाओं की मौत व 15 यात्री घायल, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।