Move to Jagran APP

कोरोना से जंग में दो जिलों में मोर्चे पर डटे IAS दंपती, एक माह से बेटे से नहीं मिले पिता

कोरोना से जंग में जींद के डीसी डॉ. आदित्य व हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने लॉकडाउन में बेहतरीन प्रशासनिक कार्यक्षमता दिखा रहे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 24 Apr 2020 01:07 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 01:28 PM (IST)
कोरोना से जंग में दो जिलों में मोर्चे पर डटे IAS दंपती, एक माह से बेटे से नहीं मिले पिता
कोरोना से जंग में दो जिलों में मोर्चे पर डटे IAS दंपती, एक माह से बेटे से नहीं मिले पिता

जींद [कर्मपाल गिल]। हरियाणा में पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं, जब IAS या IPS पति-पत्नी के पास अलग-अलग जिलों की कमान रही है। अब कोरोना महामारी के समय IAS दंपती डॉ. आदित्य दहिया व डॉ. प्रियंका सोनी भी दो जिलों में मोर्चा संभाले हुए हैं। डॉ. आदित्य अभी जींद के तो डॉ. प्रियंका हिसार की उपायुक्त हैं। यह भी संयोग है कि दोनों एमबीबीएस भी हैं और इनके चिकित्सा अनुभव का दोनों जिलों के प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य विभाग को भरपूर फायदा मिल रहा है।

loksabha election banner

डॉ. दहिया ने दिल्ली एम्स व डॉ. प्रियंका ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस की हुई है। डॉ. दहिया वर्ष 2011 बैच के IAS हैं। उन्होंने 21वां रैंक हासिल कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वर्ष 2017 में वह सीएम सिटी करनाल में नगर निगम कमिश्नर और डीसी भी रह चुके हैं। वर्ष 2017 में जब डॉ. दहिया करनाल नगर निगम कमिश्नर थे, तब डॉ. प्रियंका एडीसी थी।

डॉ. दहिया को जब करनाल में ही डीसी बनाया गया तो संयोग से अपनी पत्नी डॉ. प्रियंका को ही निगम कमिश्नर का चार्ज सौंपा था। इसके बाद डॉ. दहिया को जींद में डीसी लगाया गया तो डॉ. प्रियंका को पहली बार कैथल में डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई। यहां उन्होंने बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता दिखाई तो हिसार जैसे बड़े जिले का डीसी बना दिया।

डॉ. प्रियंका वर्ष 2012 बैच की IAS हैं। तब उन्होंने देशभर में 52वां रैंक हासिल किया था। अब दोनों पति-पत्नी ने अपनी बेहतरीन कार्यक्षमता दिखाते हुए जींद व हिसार जिले को कोरोना मुक्त कर रखा है। शुरू से ही सरकार की गाइडलाइन के तहत पूर्ण लॉकडाउन लागू करवाया। डॉ. दहिया ने चिकित्सा अनुभव का फायदा उठाते हुए जींद, सफीदों व जींद नरवाना में सैनिटाइज टनल बनवाए। जींद व हिसार में कोरोना के दो-दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अब दोनों जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं।

दैनिक जागरण से बातचीत में डॉ. आदित्य व डॉ. प्रियंका ने कहा कि अब हमारी एक ही जिम्मेदारी है कि जिले में कोई भूखा न सोए। दोनों जिलों में जरूरतमंदों को खाना मुहैया करा रही सामाजिक संस्थाओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। कोरोना संबंधित मुद्दे पर दोनों आपस में फोन पर भी बातचीत कर लेते हैं।

एक महीने से बेटे से नहीं मिले डॉ. आदित्य

देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगने के बाद से डॉ. आदित्य दहिया जींद में ही डटे हुए हैं। बेटा आर्यन मां के साथ हिसार रहता है। लॉकडाउन को पूर्णरूप से लागू करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। जिले की सभी सीमाओं का दौरा कर चुके हैं। हर रोज अधिकारियों की मीटिंग लेकर प्लानिंग बनाते हैं और पिछले दिन का फीडबैक लेते हैं। मुख्य सचिव के साथ रोज वीडियो कान्फ्रेंसिंग होती है। मुख्यमंत्री के साथ भी कई बार वीसी हुई है। इसी तरह डॉ. प्रियंका ने भी हिसार जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करवाकर अपनी प्रशासनिक क्षमता दिखाई है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे इलाज करवाना है तो करें e-sanjeevani app डाउनलोड, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श

यह भी पढ़ें: पंजाब में गेहूं से भरी मंडियां, मंडी बोर्ड ने कूपन की संख्या घटाई, लिफ्टिंग व बारदाने से बढ़़ी़ समस्या

यह भी पढ़ें: वन विभाग का कोल्ड ड्रिंक बढ़ाएगा इम्युनिटी पॉवर, आइएचबीएसटी से लिया हर्बल ड्रिंक का फार्मूला 

यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल

 

ये भी पढ़े : Arogya Setu App से मिल रहा घर बैठे इलाज, डॉक्‍टर दे रहे सलाह

ये भी पढ़े : Panipat Coronavirus News Update पानीपत में अब तक 7 केस, मां-बेटा कोरोना पॉजिटिव

येे भी पढ़े : Coronavirus Update कोरोना वायरस पॉजिटिव मां-बेटे के बाद पानीपत से जुड़ा एक और केस आया सामने, एरिया सील

ये भी पढ़े : Coronavirus threat सड़क पर 500-500 रुपये फेंककर भागे बाइक सवार युवक, लोगों में दहशत

ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने पानीपत में फोन करके पूछा, हरियाणा का क्‍या हाल है

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.