Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह से पहले हुआ हंगामा, हल्‍दी रस्‍म में दूल्‍हे और उसके भाई-बहन को पीटा

    अंबाला में शादी समारोह में हंगामा हो गया। हमलावरों ने दूल्‍हे की पिटाई कर दी। जिस दौरान हमला हुआ उस समय दूल्‍हे की हल्‍दी रस्‍म की तैयारी चल रही थी।

    By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Sat, 13 Jun 2020 12:17 PM (IST)
    शादी समारोह से पहले हुआ हंगामा, हल्‍दी रस्‍म में दूल्‍हे और उसके भाई-बहन को पीटा

    पानीपत/अंबाला, जेएनएन। शादी समारोह की खुशियों में अचानक खलल पड़ गई। घर पर हल्‍दी की रस्‍म चल रही थी। अचानक सात से आठ हमलावर घर में घुस आए। सभी के हाथ में डंडे थे। हमलावरों ने परिवार के सदस्‍यों की पिटाई शुरू कर दी और तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद छत पर हल्‍दी की रस्‍म में व्‍यस्‍त अन्‍य लोगों के पास पहुंचे। वहां दूल्‍हे की भी जमकर पिटाई की। दूल्‍हे को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात करीब दस बे शादी समारोह के तहत जब दूल्हे की हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी, उस दौरान हमलावरों ने दूल्हे सहित उसके भाई , बहन व पिता को पीटा। घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। हमला रंजिशन किया गया। 

    रामबहादुर निवासी हुडा सेक्टर घसिटपुर ने बताया कि उसके बेटे की सोमवार को शादी है। शादी के लिए घर पर हल्दी की रस्म की जा रही थी। महिलाएं दूल्हे को हल्दी लगा रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक अपने सात आठ साथियों के साथ घर में घुस आए। हमलावरों ने एक के बाद एक परिवार के सदस्‍यों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दूल्‍हे, उसके भाई और बहन को भी जमकर पीटा। शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। 

    राम‍बहादुर ने बताया कि करीब दो माह पहले भी इन युवकों ने मारपीट की थी। इस हमले में दूल्हे दिनेश सहित नरेश, हरिचंद, बहन धर्मवती तथा रामबहादुर घायल हो गए। इन सभी को अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल में उपचार दिया गया।

    यह भी पढ़ें: पानीपत में छह और कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव केस

    यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटर अनिश ने कहा, खेल ही नहीं, मौका मिला तो जंग के मैदान में भी उतरने को तैयार

    यह भी पढ़ें: तो पहली बार 21 जून को पड़ने वाले सूर्यग्रहण में सूना रहेगा कुरुक्षेत्र, 48 कोस पर पाबंदी

    यह भी पढ़ें: पानीपत में बेटे से हुक्के के कश को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी युवकों ने पिता की कर दी हत्‍या

    यह भी पढ़ें: हरियाणा का कुरुक्षेत्र होगा सूर्यग्रहण का केंद्र, 25 साल पहले की यादें होंगी ताजा, छाएगा अंधेरा

    यह भी पढ़ें: एक ऐसी डेयरी, जहां गाय खाती हैं अचार, फ‍िर बहती दूध की धार

    यह भी पढ़ें: रसूखदार लोगों पर रहती थी कैंडी बाबा की नजर, पहले विश्वास जीतता फिर लगाता चूना

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें