Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Stranger Things Season 6: कब आएगा 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का सीजन 6? फिनाले एपिसोड के आखिरी सीन से मिला हिंट!

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:36 PM (IST)

    Stranger Things Season 6: स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के सभी एपिसोड्स जारी कर दिए गए हैं। आखिरी एपिसोड नए साल पर रिलीज हुआ। अब दर्शकों के मन में सवाल उठ र ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 6 आएगा या नहीं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5) के सभी एपिसोड्स अब आउट हो चुके हैं। तीन साल बाद नया सीजन तीन भाग में रिलीज किया गया। पहला वॉल्यूम नवंबर 2025 में जारी हुआ, दूसरा 26 दिसंबर 2025 को और तीसरा वॉल्यूम 1 जनवरी 2026 को आउट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के वॉल्यूम 3 के लिए दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। आलम यह हुआ कि जैसे ही नेटफ्लिक्स पर एपिसोड रिलीज हुआ, वैसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म चंद मिनटों के लिए क्रैश हो गया।

    फाइनल एपिसोड से छठे सीजन का हिंट?

    स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के फिनाले एपिसोड (Stranger Things Season 5 Finale Episode) में हेनरी क्रील यानी वेक्ना का किस्सा खत्म कर दिया गया है। हॉकिन्स के बच्चों ने अपनी सूझ-बूझ से वेक्ना को खत्म कर दिया। वेक्ना के साथ-साथ काली की भी मौत हो गई है। 2 घंटे का एपिसोड फुल ऑन इमोशनल ड्रामे और थ्रिल से भरपूर रहा।

    Vecna

    यूं तो स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां सीजन का आखिरी एपिसोड सभी को पसंद आया लेकिन एक सीन ने सभी को कन्फ्यूज किया- वो था इलेवन का किरदार। इलेवन का लास्ट सीन देख फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 7 भी आएगा।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Finale Episode: वेक्ना की मौत के बाद इलेवन का क्या हुआ? लास्ट एपिसोड ने क्रैश किया नेटफ्लिक्स

    क्या छठे सीजन में लौटेगी इलेवन की कहानी?

    दरअसल, वेक्ना की मौत के बाद स्ट्रेंजर थिंग्स के फिनाले एपिसोड में दिखाया गया कि इलेवन गायब हो जाती है। वह खुद की कुर्बानी दे देती है। सभी को लगता है कि इलेवन की मौत हो गई है और सभी मूव ऑन कर लेते हैं, लेकिन आखिरी एपिसोड में इलेवन (मिली बॉबी ब्राउन) की झलक दिखाई गई, जो एक सुंदर जगह पर है। चंद सेकंद का वो सीन देख दर्शक हैरान हैं कि क्या मेकर्स नया सीजन लेकर आएंगे या नहीं।

    Stranger Things

    अगर आप भी स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6 के बारे में जानने चाहते हो तो जान लीजिए कि मेकर्स ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि सीजन 5 ही स्ट्रेंजर थिंग्स की एंडिंग थी। पहले ही डफर ब्रदर्स ने रिवील कर दिया था कि यह सीजन अब खत्म हो गया है। अगर सीजन 6 नहीं बना तो इलेवन की गुत्थी उलझी रहेगी। इलेवन कहां है, क्या कर रही है, क्या वह माइक की जिंदगी में लौटेगी? इन सवालों के जवाब फैंस को शायद नहीं मिल पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Finale: एक आखिरी बार... वेक्ना का सामना करेगा इलेवन, स्ट्रेंजर थिंग्स फिनाले का ट्रेलर रिलीज