Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Shows: साल के आखिर में धमाल मचाने आ रही हैं ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज़

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2019 10:56 AM (IST)

    Upcoming Shows साल के आखिरी में कई धमाकेदार शो आने वाले हैं। इनमें कुछ हिंदी में है तो कुछ दूसरी भाषा में हैं।

    Upcoming Shows: साल के आखिर में धमाल मचाने आ रही हैं ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज़

    नई दिल्ली, जेएनएन। Upcoming Shows: वेब शोज़ के यह साल बहुत ख़ास नहीं रहा है। इस साल आई 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब सीरीज़ को उतना शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद आई 'ड्राइव' जैसी फ़िल्मी भी कुछ खास नहीं कर पाईं। हालांकि, 'गुल्लक' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज़ को लोगों ने पसंद किया। वहीं, विदेशी शोज़ में 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' भी दर्शकों को लुभा नहीं सकी। ऐसे में लग रहा है अब साल के आखिर में धमाल मचने वाला है। साल के आखिर में कई बेहतरीन वेब शोज़ आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 2-  रोमांटिक वेब सीरीज़ 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल'  का दूसरा सीज़न आने वाला है। इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को खूब पसंद किया गया था। इस सीज़न में भी गानों और कहानी का डोज़ देने की कोशिश की गई है। पहले सीज़न में वीर (विक्रांत मेसी) और समीरा (हरलीन सेठी) ने अपना रास्ता अलग कर लिया था। इस बार उम्मीद है कि वो दोनों साथ आ जाएं। यह वेब सीरीज़ 27 नवंबर को जी-5 पर रिलीज़ हो जाएगी।

    Broken But Beautiful Season 2: गाने के साथ मिलेगा कहानी का जबरदस्त डोज़

    2.द आइरिशमैन- रॉबर्ट डी नीरो, अल पचीनो और जोई पेसी की फ़िल्म 'द आइरिशमैन'  27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी। अमेरिका में रिलीज़ हो चुकी यह फ़िल्म 27 नवंबर को पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। मॉर्टिन स्कोर्सेस की इस फ़िल्म का फैंस को इंतज़ार है। अमेरिका में यह फ़िल्म तारीफ बटोर चुकी है।

    The Irishman: जल्द ख़त्म होगा इंतज़ार, जब 'द गॉडफादर' फेम रॉबर्ट डी नीरो नेटफ्लिक्स पर मचाएंगे धमाल

    3. इनसाइड एज 2- साल के अखिरी में दर्शकों के दो साल का इंतज़ार भी ख़त्म हो जाएगा। इनसाइड एज के दूसरा सीज़न रिलीज़ होगा। साल 2017 में आई इस वेब सीरीज़ ने दर्शकों को खूब लुभाया था। पहले सीज़न में क्रिकेट के पीछे का खेल दिखाया गया था। इस खेल में  फिक्सिंग, पॉलिटिक्स, पैसा, ड्रग्स और पावर गेम सब कुछ शामिल था। छह दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस वेब सीरीज़ में अगंद बेदी, रिचा चड्ढा और विवेक ओबरॉय जैसे एक्टर हैं। अब देखना होगा कि दूसरा सीज़न दर्शकों को कितना पसंद आती है?

    Inside Edge 2 Trailer: 'अरविंद वशिष्ठ' vs 'वायु राघवन' के बीच 'भाई साहब' की धमाकेदार इंट्री

    4.चार्जशीट: द शटलकॉक मर्डर- जी-5 ने 'अपहरण' के बाद एक बार फिर कुछ ऐसी ही सीरीज़ लेकर आ रही है। इस वेब सीरीज़ में 80 के दशक के हत्याकांड को फिल्माया गया है। यह फ़िल्म उस हत्याकांड की जांच से प्रेरित है। इस वेब सीरीज़ में अरुणोदय सिंह, शिव पंडित और सिकंदर खेर जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं। 10 दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर काफी चर्चा में है।

    'अपहरण' के बाद अरुणोदय सिंह लेकर आ रहे एक और धमाकेदार सीरीज़, इस बार असली घटना से प्रेरित है कहानी

    5.रंगबाज़ फिर से- जी-5 एक और धमाकेदार वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। रंगबाज की सफलता के बाद अब रंगबाज फिर से आ रही है। इस वेब सीरीज़ में जिमी शेरगिल राजस्थान के फेमस गैंगस्टर के किरदार में हैं। यह वेब सीरीज़ 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

    Rangbaaz Phirse Trailer: राजस्थान के सबसे बड़े 'रंगबाज़' की कहानी में जिमी शेरगिल चलाएंगे बिना गिने गोलियां