Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Broken But Beautiful Season 2: गाने के साथ मिलेगा कहानी का जबरदस्त डोज़

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 08:07 AM (IST)

    Broken But Beautiful Season 2 पहले सीज़न में वीर (विक्रांत मेसी) और समीरा (हरलीन सेठी) ने अपना अलग-अलग रास्ता चुन लिया था। अब इसके आगे की कहानी दिखाई जाने वाली है।

    Broken But Beautiful Season 2: गाने के साथ मिलेगा कहानी का जबरदस्त डोज़

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Broken But Beautiful Season 2: ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल'  के पहले सीज़न की सफलता के बाद दूसरा सीज़न आने को तैयार है। इस सीज़न में एक बार फिर दर्शकों को शानदार गाने और कहानी का डोज़ मिलने वाला है। पहले सीज़न में वीर (विक्रांत मेसी) और समीरा (हरलीन सेठी) ने अपना अलग-अलग रास्ता चुन लिया था। अब इसके आगे की कहानी दिखाई जाने वाली है। 27 नवंबर को रिलीज़ हो रहे इस सीरीज़ को इस बार ऑल्ट बालाजी और जी-5 पर एक साथ स्ट्रीम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार की कहानी काफी शानदार होने वाली है। वीर अपने ज़िंदगी में काफी आगे बढ़ चुका है। वह आखिरकार रिलेशनशिप में आ चुका है। वहीं, समीरा भी पांच साल के रिश्ते को ख़त्म करने के बाद अपनी लाइफ में व्यस्त है। हालांकि, इसके बाद भी उनके बीच एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बरकरार है, जिस वजह से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।

    इस बार वेब सीरीज़ में रिलेशनशिप के कई अलग पहलुओं के बारे में दिखाया जा रहा है। इसके अलावा इस सीज़न में म्यूज़िक लवर के लिए भी कई शानदार गानों के तोहफे मिलने वाले हैं। इस ट्रेलर में कई गानों भी सुनाई देते हैं। सभी वेब सीरीज़ के ओरिजनल ट्रैक हैं। वेब सीरीज़ से पहले ऑल्ट बालाजी इसके गाने को धीरे-धीरे रिलीज़ कर रहा है। इसमें 'तेरी हो गईयां' का गाना 18 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा 'ये क्या हुआ' दर्शकों को पसंद आ रहा है।

    मिर्ज़ापुर के बाद से विक्रांत के लिए यह एक और बड़ी वेब सीरीज़ है। वहीं, मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न भी आने को तैयार है। यह साल 2020 तक आएगी। अब देखना होगा कि इस वेब सीरीज़ व्रिकांत दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं?