Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inside Edge 2 Trailer: 'अरविंद वशिष्ठ' vs 'वायु राघवन' के बीच 'भाई साहब' की धमाकेदार इंट्री

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 09:30 AM (IST)

    Inside Edge 2 Trailer इस नए सीज़न का ट्रेलर देखकर लगता है कि इसे नेक्सट लेवल तक ले जाया गया है। ट्रेलर काफी इंटेंस लग रहा है।

    Inside Edge 2 Trailer: 'अरविंद वशिष्ठ' vs 'वायु राघवन' के बीच 'भाई साहब' की धमाकेदार इंट्री

    नई दिल्ली, जेएनएन। Inside Edge 2 Trailer: अमेज़न प्राइम वीडियो के मोस्ट अवेटेड शो 'इनसाइड एज' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ चुका है। साल 2017 में आए पहले सीज़न में क्रिकेट के पीछे का खेल दिखाया गया था। इस खेल में  फिक्सिंग, पॉलिटिक्स, पैसा, ड्रग्स और पावर गेम सब कुछ शामिल था। अब नए सीज़न का ट्रेलर देखकर लगता है कि इसे नेक्स्ट लेवल तक ले जाया गया है। ट्रेलर काफी इंटेंस लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेब सीरीज़ को फ़रहान अख़्तर ने प्रोड्यूस किया है। फ़रहान ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसका ट्रेलर शेयर किया है। वहीं, अमेज़न प्राइम वीडियो ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस ट्रेलर को शेयर किया है। अमेज़न ने शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी पसंदीदा डर्टी लीग और भी डर्टी होने को तैयार है, क्योंकि खेल कोई बाउंड्रीज़ नहीं जानता। देखिए खेल के पीछे का खेल।'

     पिछले सीज़न ने कई सवाल छोड़ दिए थे। जैस- क्या 'विक्रांत धवन' मर गया?, ये 'भाई साहब' कौन हैं? जो इस गेम को बाहर से संभाल रहे हैं। देवेंद्र को गोली मारने के बाद फास्ट बॉलर प्रशांत कन्नौजिया का क्या हुआ? इन सभी सवालों का जवाब इस ट्रेलर में नजर आ रहा है। इसमें सबसे ख़ास बात है कि 'भाई साहब' की इंट्री। इस किरदार को निभाने वाले आमिर बशीर की भी इंट्री हुई है। वहीं, विक्रांत धवन का किरदार निभा रहे विवेक ओबराय अभी जिंदा हैं। आख़िरकार तेज गेंदबाज प्रशांत कन्नौजिया भी इस खेल में अभी बचे हुए हैं।

    इस सीज़न में जो सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला हिस्सा है, वह 'अरविंद वशिष्ठ vs वायु राघवन'। दोनों पहले  मुंबई मैवरिक्स टीम का हिस्सा थे। इस बार दोनों आमने-सामने आने वाले हैं। अरविंद वशिष्ठ पीपीएल लीग में अपना पाला बदल लिया है। वे हरियाणा हुरिकेंस टीम में शामिल हो चुके हैं। वहीं मुंबई मैवरिक्स की कप्तानी, उनके सबसे ख़ास रहे वायु राघवन के कंधों पर आ गई है। यह जंग काफी रोचक लग रही है। कुल मिलाकर ट्रेलर अपने आप में काफी मसालेदार है, अब देखना होगा कि वेब सीरीज़ क्या गुल खिलाती है। यह सीरीज़ छह दिसंबर को रिलीज़ हो जाएगी।