Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Irishman: जल्द ख़त्म होगा इंतज़ार, जब 'द गॉडफादर' फेम रॉबर्ट डी नीरो नेटफ्लिक्स पर मचाएंगे धमाल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2019 03:07 PM (IST)

    The Irishman फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 27 सितंबर को न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया था। वहां इसकी सरहाना भी हुई थी।

    The Irishman: जल्द ख़त्म होगा इंतज़ार, जब 'द गॉडफादर' फेम रॉबर्ट डी नीरो नेटफ्लिक्स पर मचाएंगे धमाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Irishman: हॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्म 'द गॉडफादर' के फेम रॉबर्ट डी नीरो और अल पचीनो  एक साथ आने को तैयार हैं। अमेरिका में रिलीज़ हो चुकी उनकी फ़िल्म 'द आइरिशमैन' 27 नवंबर को पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के जरिए रिलीज़ की जाएगी। यह नेटफ्लिक्स ओरिज़नल फ़िल्म है, जिससे ऑस्कर में भेजने के लिए अमेरिकी थिएटर्स में रिलीज़ किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही चर्चा में है। इसे हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्ट मार्टिन स्कोर्सेस बनाया हैं। वहीं, इसमें एक और शानदार एक्टर जोई पेसी भी मौजूद हैं। इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 27 सितंबर को न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया था। वहां, इसकी सराहना भी हुई थी। रिलीज़ के बाद अमेरिकी फैंस ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिखा है। इन सब के बाद अब बारी है नेटफ्लिक्स की।

    The Irishman In Five Points: रॉबर्ट डी नीरो की धमाकेदार फ़िल्म को देखने के लिए मजबूर कर देंगी ये पांच वजह!

    यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी हिमैन और द्वितीय विश्व युद्ध से रिटायर्ड व्यक्ति फ्रैंक सरीन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। हिमैन का किरदार रॉबर्ट डी नीरो  ने निभाया है। इस हिमैन ने इटली में सिक्रेट सर्विस में काम किया है। वहीं से इसने अपने स्किल्स डेवलप किए है। इस कहानी में हिमैन का एक दोस्त खो गया है। इसके बाद से वह मुश्किलों में फंस गया है। फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन भी मौजूद है।

    बता दें कि रिलीज़ से पहले अमेरिका में इस फ़िल्म को लेकर विवाद भी हुआ था। इसे अमेरिका के बड़े थिएटर्स चेंस ने दिखाने से मना कर दिया है। इसके बाद फ़िल्म को ब्रॉडवे थिएटर्स में रिलीज़ किया गया। थिएटर्स मालिकों ऑनलाइन स्ट्रींग की समय-सीमा से समस्या थी। हॉलीवुड का स्टैंडर्ड रहा है कि किसी भी फ़िल्म को रिलीज़ के 90 दिन बाद ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाता है। इस मामले में 'द आइरिशमैन'  खरी नहीं उतरती है। इस फ़िल्म को 27 दिन बाद ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है।