Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies and Series: ओटीटी पर इस हफ्ते क्राइम का बोलबाला, वीकेंड पर देख सकते हैं 'असुर 2' समेत ये वेब सीरीज

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 02:00 PM (IST)

    OTT Movies and Series This Week इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज आयी हैं जो किसी ना किसी तरह के क्राइम पर आधारित है। शुरुआत जियो सिनेमा की असुर 2 से हो चुकी है जिसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती लीड रोल्स में हैं।

    Hero Image
    OTT Movies And Web Series This Week 29 May To 2 June. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में इस हफ्ते क्राइम का बोलबाला नजर आ रहा है। कई ऐसी सीरीज आयी हैं, जिनमें किसी ना किसी तरह का अपराध दिखाया गया है। कुछ नई सीरीज हैं तो कुछ पुरानी सीरीज के अगले सीजन आये हैं। वीकेंड पर देखने के लिए बहुत कुछ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेनिफेस्ट के आखिरी सीजन का दूसरा भाग भी आ गया है। यह सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज काफी लोकप्रिय रही है, जिसके फिनाले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा असुर का अगला सीजन आ रहा है। इस सीरीज का इंतजार भी लम्बे वक्त से किया जा रहा था। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है?

    आइ थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन सीजन 3

    (I Think You Should Leave With Tim Robinson Season 3)

    30 मई को नेटफ्लिक्स पर आइ थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। यह अमेरिकन स्केच कॉमेडी सीरीज है। इसके क्रिएटक टिम रॉबिन्सन और जैक कैनिन हैं। टिम खुद लीड रोल में भी हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था।

    द राइड (The Ride)

    30 मई को प्राइम वीडियो पर द राइड का पहला सीजन आ गया है। यह डॉक्युमेंट्री सीरीज दुनिया के सबसे शानदार बुल राइडर्स, उनके परिवार, विश्वास और लाइफस्टाइल के बारे में है। 

    असुर सीजन 2 

    जियो सिनेमा पर 1 जून को असुर सीजन 2 के दो एपिसोड्स स्ट्रीम कर दिये गये। अब 2 जून को एपिसोड 3 जारी किया गया है। हर रोज नया एपिसोड आएगा। इस क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और काफी लोकप्रिय रहा था। 

    पोन्नियिन सेल्वन (PS-2)

    प्राइम वीडियो पर ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम अभिनीत पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज हो गयी है। मणि रत्नम निर्देशित फिल्म सिनेमाघरों में अप्रैल में आयी थी। कुछ दिनों पहले इसे रेंटल प्लान के तहत उतारा गया था, मगर अब प्राइम मेंबर्स के लिए मुफ्त हो गयी है।

    मैनिफेस्ट सीजन 4

    (Manifest Season 4 Part 2)

    नेटफ्लिक्स पर 2 जून को मैनिफेस्ट सीजन 4 का दूसरा भाग रिलीज कर दिया गया है। यह सुपरनेचुरल सस्पेंस  थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक प्लेन की कहानी दिखायी गयी है, जो यात्रियों समेत पांच साल के लिए लापता हो जाता है और जब लौटता है तो हालात बदल चुके होते हैं। 

    मुंबईकर

    जियो सिनेमा पर ही 2 जून को मुंबईकर फिल्म आ गयी है। इस फिल्म में विजय सेतुपति, विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा और सचिन खेड़ेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी मुंबई में हुई गलत किडनैपिंग पर आधारित है, जिसके बाद इससे जुड़े लोगों की जिंदगी बदल जाती है।

    स्कूल ऑफ लाइज

    (School Of Lies)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 जून को स्कूल ऑफ लाइज वेब सीरीज आ गयी है। इस सीरीज में निमरत कौर लीड रोल में हैं। कहानी एक बोर्डिंग स्कूल में दिखायी गयी है, जहां अचानक एक बच्चा गायब हो जाता है, मगर चीजें वैसी हैं नहीं, जैसी दिख रही हैं।

     

    स्कूप (Scoop)

    2 जून को नेटफ्लिक्स पर ही स्कूप सीरीज आ गयी है। हंसल मेहता निर्देशित सीरीज में करिश्मा तन्ना ने लीड रोल निभाया है। यह क्राइम थ्रिलर शो है, जिसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। 

    पॉवर बुक 2-घोस्ट सीजन 3

    (Power Book 2- Ghost Season 3)

    लायंसगेट प्ले पर 2 जून को पॉवर बुक 2- घोस्ट सीजन 3 आ गयी है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी गंस और ड्रग्स पर आधारित है। इस सीक्वल में तारिक सेंट पैट्रिक का किरदार मिकेल रेनी जूनियर ने निभाया है। तारिक अपने परिवार की हिफाजत करने के साथ अपनी पहचान बनाने में जुटा है। 

    खिलाड़ी

    4 जून को जियो सिनेमा पर भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और सहर अफ्सा ने लीड रोल निभाये हैं। अनन्जय रघुराज ने फिल्म का निर्देशन किया है। कहानी गरीब राहुल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसे कमाने लंदन जाता है और वहां उसकी जिंदगी बदल जाती है। यह रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।