Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rafuchakkar Teaser: लोगों से ठगी करके 'रफूचक्कर' होते नजर आए मनीष पॉल, रिलीज हुआ इस वेब सीरीज की टीजर

    Rafuchakkar Teaser Release एक्टर मनीष पॉल रफूचक्कर से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। मनीष पॉल की इस कॉमेडी वेब सीरीज का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में मनीष भेष बदलकर लोगों को ठगते नजर आ रहे हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 29 May 2023 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    Rafuchakkar Teaser maniesh paul Digital Debut Rafuchakkar Teaser

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rafuchakkar Teaser: होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। उनकी कॉमेडी सीरीज रफूचक्कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रफूचक्कर में मनीष एक ठग के किरदार में नजर आएंगे। वह रूप बदल बदल कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें ठगने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ रफूचक्कर का टीजर

    रफूचक्कर के इस टीजर में मनीष एक या दो नहीं बल्कि 5 किरदारों में  नजर आ रहे हैं। ये सारे लुक इतने अलग हैं कि उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म में मनीष के साथ प्रिया बापट और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे। मनीष इसमें प्रिंस नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसका कहना है कि लोगों के साथ ठगी करना मेरा शौख नहीं बल्कि पेशा है।

    इस सीरीज से मनीष पॉल कर रहे डेब्यू

    टीजर को सोशल मीडिया पर रिलीज करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा- एक चेहरा , 'एक चेहरा, कई मुखौटे...जादूगर या चोर-कलाकार? लोगों को ठगना प्रिंस का शौक नहीं पेशा है. रफूचक्कर को जियो सिनेमा पर देखें, 15 जून से।'

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    इस डेट को होगी रिलीज

    इस वेब सीरीज में मनीष पॉल  प्रिंस नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसका कहना है कि लोगों के साथ ठगी करना मेरा शौख नहीं बल्कि पेशा है। इसे रीतम श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि ये वहीं रीतम हैं जिन्होंने इससे पहले रक्तांचल का निर्देशन किया हुआ है। यह 15 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जुग जुग जियो फिल्म में आखिरी बार दिखाई दिए थे। 

    जुग जुग जियो में आ चुके हैं नजर

    मनीष पॉल छोटे पर्दे और फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है। रफूचक्कर से पहले उन्हें तेरे बिन लादेन, मिक्की वायरस, बा बा ब्लैक शीप, रनबाका, एबीसीडी, तीस मार खां, हिचकी जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं।