शाह रुख खान से लेकर सोनू सूद तक, आर्मी जॉइन करना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री के यह नामचीन सितारे
इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश की सेवा करना कई लोगों का सपना होता है। ऐसा ही सपना कभी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारों का भी था लेकिन किसी कारण वह अपनी यह ख्वाहिश पूरी नहीं कर सके। इस स्टोरी में हम ऐसे ही कुछ कलाकारों की बात करेंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाई जगत में कई सितारों ने अपनी अभिनय क्षमता के जरिये अलग पहचान बनाई है। ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में कदम रखा, और अपना मुकाम बनाया। इनमें कुछ सितारे ऐसे हैं, जो हमेशा से एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे, तो वहीं कुछ किस्मत से इस राह पर आए, लेकिन उनकी तमन्ना तो कुछ और ही थी की।
इस स्टोरी में हम उन कलाकारों की बात करेंगे, जिन्होंने बॉलीवुड में ठीकठाक नाम कमाया है, लेकिन चकाचौंध की दुनिया का हिस्सा बनने से पहले वह इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे।
शाह रुख खान
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे शाह रुख खान की। सभी जानते हैं कि किंग खान के नाम से फेमस शाह रुख खान ने टीवी सीरियल फौजी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने आर्मी मैन का रोल प्ले किया था।
शाह रुख खान की अभिनय क्षमता में जोश देखते हुए उन्हें शो में मेन रोल (अभिमन्यु राय) दिया गया था। एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे। हालांकि, किसी कारण से उन्हें देश की सेवा करने का मौका नहीं मिल पाया।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में वर्सेटाइल एक्टिंग के साथ ही फिटनेस के लिए भी चर्चित हैं। आज तगड़ी फैन फॉलोइंग इंजॉय करने वाले अक्षय कुमार भी कभी इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने की चाह रखते थे। एक्टर के पिता इंडियन आर्मी में थे, और ऐसे में कभी उनका भी झुकाव इस ओर था।
निमृत कौर
अक्षय कुमार की तरह निमृत कौर भी एक फौजी परिवार से आती हैं। उनके पिता फौजी थी। निमृत खुद भी कभी अपने पिता की तरह जाबांज फौजी बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उनकी रुचि ग्लैमर वर्ल्ड को लेकर बढ़ने लगी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मन बदल लिया। निमृत कौर ने वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' में कैप्टन शिखा शर्मा का रोल प्ले किया था।
रणविजय सिंह
मशहूर टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह भी कभी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे। लेकिन एमटीवी रोडीज में चुने जाने के बाद उन्हें मन बदलना पड़ा। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके परिवार की पांच पीढ़ियां इंडियन आर्मी में हैं। वह छठी पीढ़ी के थे लेकिन इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं नहीं दे सके।
रणविजय सिंह ने ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार संग 'एक्शन रिप्ले' में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ अन्य फिल्में भी की हैं।
सोनू सूद
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद बॉलीवुड में पांव जमाने वाले दमदार अभिनेता सोनू सूद का भी सपना था कि वह आर्मी में शामिल हों। उनका यह सपना असल जिंदगी में तो पूरा न हो सका, लेकिन जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में जरूर पूरा हो गया। सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों की ओर अपना रुख कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।