Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 03:53 PM (IST)

    एक ऐसा ड्रामा जिसमें न कोई ग्लैमर ना कोई गाली गलौज और ना ही कोई एक्शन इसके बावजूद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेड कर रही है। आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद एक ऐसे ड्रामा के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस वक्त ओटीटी पर तहलका मचा रही है। IMDb पर हाइएस्ट रेटेड ड्रामा को आप कहां देख सकते हैं जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये हाइएस्ट रेटेड के-ड्रामा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर एक नई सीरीज आई है जो रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। ओटीटी पर ट्रेंड कर रही इस कोरियन ड्रामा को IMDb की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। पहले क्वीन ऑफ टियर्स और स्क्विड गेम ही हाइएस्ट रेटेड के ड्रामा (Highest Rated K Drama) हुआ करते थे लेकिन अब इसकी जगह किसी और ने छीन ली है। इस के ड्रामा की सादगी भरे प्यार ने लोगों का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह के-ड्रामा है वेन लाइफ गिव्ज यू टैंगरिंस (When Life Gives You Tangerines)। यह के-ड्रामा सिखाती है कि आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए किसी चांद-सितारों को तोड़कर लाने या फिर उसके लिए महल खरीदने या बड़ी-बड़ी गाड़ी में घुमाने या लग्जरी गिफ्ट देने की जरूरत नहीं है, बल्कि केयर दिखाकर भी अपने प्यार को जाहिर किया जा सकता है।

    क्या है सीरीज की कहानी?

    छोटी-छोटी चीजों के जरिए भी प्यार को जाहिर किया जा सकता है। इस सीरीज को प्यार के पड़ाव को चार सीजन (स्प्रिंग, समर, ऑटम और विंटर) की तरह पेश किया गया है। किम वोन सियोक (Kim Won Seok) ने बड़ी खूबसूरती के साथ एक-एक सीन को शूट किया है। 50s से लेकर 2000s तक में सेट सीरीज की कहानी आपको हर एक सीन से बांधे रखती है।

    New K Drama

    Photo Credit - IMDb

    सच्चे प्यार को दर्शाती फिल्म

    वेन लाइफ गिव्ज यू टैंगरिंस की कहानी के कई शेप है। कहानी में आपको ए-सिन और ग्वान सिक के बीच अटूट प्यार की झलक दिखेगी तो वहीं पिता-बेटी और मां-बेटी के रिश्ते की गहराइयों में भी ले जाएगी। कहानी शुरू होती है ए-सिन नाम की लड़की से जो बड़े होकर कवयित्री (Poet) बनना चाहती है। बचपन से ही उसे ग्वान सिक नाम का लड़का उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। रोमांस और सस्पेंस से भरी कहानी को लिम सां चून (Lim Sang Choon) ने लिखा है।

    यह भी पढ़ें- Kota Factory Season 4: नई चुनौतियों के साथ लौट रहे हैं 'जीतू भैया', कब रिलीज होगा कोटा फैक्टरी का चौथा सीजन?

    K Drama

    Photo Credit - IMDb

    कहां देखें सीरीज?

    वेन लाइफ गिव्ज यू टैंगरिंस 16 एपिसोड वाली सीरीज है जो इस वक्त नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। 7 मार्च को रिलीज हुई इस सीरीज के अब तक 12 एपिसोड आ चुके हैं। 28 मार्च को बचे हुए 4 एपिसोड को जारी किया जाएगा। बात करें इसकी रेटिंग की तो यह अब तक की हाइएस्ट रेटेड के-ड्रामा है जिसे IMDb की तरफ से 9.2 रेटिंग मिली है। पहले हाइएस्ट रेटेड के-ड्रामा में स्क्विड गेम (8.5), क्वीन ऑफ टियर्स (8.2) और लवली रनर (8.6) का नाम लिया जाता था।

    यह भी पढ़ें- Netflix की सबसे बड़े बजट की फिल्म, अमेरिकी स्टूडियो ने कर दिया था रिजेक्ट; ओटीटी पर आने से भी नहीं बदली किस्मत