Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game Season 2: तौबा-तौबा, ये क्या बना दिया! 'स्क्विड गेम 2' के सस्पेंस ने खराब किया यूजर्स का दिमाग

    स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) अब तक की सबसे मच अवेटेड वेब सीरीज थी जिसका दर्शक पिछले तीन साल से इंतजार कर रहे थे। 2021 में रिलीज हुई इसका पहला सीजन दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक था। इसका जादू दुनियाभर में देखा गया था। हाल ही में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ जिसे वैसा रिव्यू नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    स्क्विड गेम सीजन 2 ने खराब किया यूजर्स का दिमाग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 में एक ऐसी सीरीज आई, जिसनेह हर किसी का दिमाग हिला दिया था। यह ड्रामा दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में शुमार हो गई। जानलेवा गेम और कदम-कदम पर थ्रिल ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था। यह सीरीज है स्क्विड गेम (Squid Game)। लॉकडाउन के वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई इस सीरीज ने धमाल मचा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्विड गेम की ताबड़तोड़ सफलता के बाद मेकर्स ने इसके अगले सीजन का एलान करते ही फैंस को नया तोहफा दिया था। पिछले तीन साल से दर्शक बेसब्री से स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) का इंतजार कर रहे थे। अब यह ओटीटी पर आ गई है लेकिन यह दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाने में असफल होती दिख रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर अपना निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं।

    एंडिंग पर भड़का यूजर

    स्क्विड गेम सीजन 2 को पहले सीजन के मुकाबले उतना प्यार नहीं मिला है। एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर लोग इस सीजन को बोरिंग बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सीजन में न ही पहले की तरह थ्रिल है और ना कोई नयापन है। एक यूजर ने कहा, "स्क्विड गेम 2 को क्लिफहैंगर पर समाप्त होते देखने और बदले में कुछ भी न पाने के लिए अपने 7 घंटे बर्बाद करने के बाद मैं (फ्रस्ट्रेटेड)..."

    एक ने मुस्कुराते और गुस्सा होते हुए दो फोटोज शेयर कर लिखा, "मैं स्क्विड गेम 2 देखने के लिए बैठा वर्सेस मैं सीजन 2 का एंडिंग देखने के बाद।"

    स्क्विड गेम 2 निकला पकाऊ

    कई यूजर्स स्क्विड गेम सीजन 2 को बोरिंग बता रहे हैं। एक ने कहा, "ओके मैं कहने जा रहा हूं कि स्क्विड गेम 2 सीजन 1 जितना अच्छा नहीं है।" एक यूजर ने लिखा, "गेम कम, एपिसोड छोटे और क्लिफहैंगर पर एंडिंग।"

    यह भी पढ़ें- Best K-Drama on OTT: रोमांस और एक्शन से भरपूर हैं ये बेस्ट के-ड्रामा, मिस किया तो होगा पछतावा!

    एक ने लिखा, "7 घंटे बिना किसी कारण के बिताए। सीजन 1 के सभी तत्व गायब हो गए हैं - भावनाएं, गुणवत्ता, रोमांच और खेल ही। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें सीजन 3 की जरूरत नहीं है। वे इसे बस खत्म कर सकते थे।"

    स्क्विड गेम सीजन 2 की एंडिंग क्या थी?

    स्क्विड गेम सीजन 2 की एंडिंग सस्पेंस के साथ की गई है, जो सीजन 3 की ओर इशारा करता है। आखिरी सीन में दिखाया गया है कि सारे प्लेयर्स गेम के मालिकों के खिलाफ एक टीम बनाते हैं और सैनिकों के हाथ से सारे हथियार छीन लेते हैं लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब  धोखेबाज प्लेयर 001 निकलता है जो खुद फ्रंट मैन होता है। सारे खिलाड़ी एलिमिनेट हो जाते हैं और आखिर में बचता है सिर्फ प्लेयर 456 है। अब उसका क्या होगा, इसका पता तीसरे सीजन में चलेगा। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 Release Date: खत्म हुआ इंतजार! 'पाताल लोक 2' के साथ इस दिन ओटीटी पर लौट रहा 'हाथीराम चौधरी'