Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok 2 Release Date: खत्म हुआ इंतजार! 'पाताल लोक 2' के साथ इस दिन ओटीटी पर लौट रहा 'हाथीराम चौधरी'

    जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) बड़े पर्दे के अलावा ओटटी पर भी अभिनय की बदौलत राज करते हैं। उनकी पॉपुलर सीरीज में पाताल लोक का नाम सबसे पहले लिया जाता है। हाल ही में प्राइम वीडियो पर पाताल लोक सीजन 2 का अपडेट सामने आया था। इसके बाद अब मेकर्स ने नए साल से पहले फैंस को खुशखबरी देते हुए नए सीजन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट हुई आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अलहावत (Jaideep Ahlawat) स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक के पहले सीजन को अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई 2020 को रिलीज किया गया। हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी जैसे किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें जयदीप ने पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया, जो एक केस को सुलझाने में अपनी नौकरी तक से सस्पेंड हो जाता है। अभिनय के लिहाज से इसे एक्टर की बेस्ट सीरीज में शामिल किया जाता है। अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर 3 आने के बाद से ही फैंस पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok season 2) का अपडेट अमेजन प्राइम से मांग रहे थे। हाल ही में वेब सीरीज से जयदीप अहलावत का खौफनाक लुक शेयर किया गया। इसने दर्शकों की एक्साइडमेंट को जरूर डबल किया, लेकिन रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी नहीं मिलने पर फैंस उदास भी नजर आए। आखिरकार पाताल लोक के मेकर्स ने नया साल शुरू होने से पहले ही मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है।

    नए अंदाज में लौटेंगे हाथीराम चौधरी

    अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्ट जारी कर फैंस को क्रिसमस से पहले ही एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जयदीप अहलावत ने भी इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि मेकर्स ने लंबे इंतजार के बाद पाताल लोक सीजन 2 की घोषणा कर दी। वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा और यह नए साल के पहले महीने में ही धमाल मचाने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2: 'पाताल लोक' में पहले से ज्यादा होगी हैवानियत! सीजन 2 से Jaideep Ahlawat का खतरनाक लुक आउट

    Photo Credit- Instagram

    जनवरी 2025 में ओटीटी पर उतरेगी पाताल लोक 2

    जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में दस्तक देंगी, वहीं ओटीटी पर जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 रिलीज होगी। अगर आप भी इस सीरीज के आगामी सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    यूजर्स ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट

    हाल ही में मेकर्स ने पाताल लोक 2 से जुड़े कई अपडेट शेयर किए, लेकिन रिलीज डेट को आउट नहीं किया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट में नाराजगी जाहिर की। अब जयदीप अहलावत की सीरीज की डिटेल्स सामने आ गई है तो फैंस उत्साह दिखाते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग हथौड़ा त्यागी के ना होने पर कटाक्ष भी किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वेब सीरीज के दूसरे सीजन को कितनी सफलता मिलती है।

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 के बारे में सुनते ही दुखी हो जाते हैं 'हथौड़ा त्यागी', वजह जान टूट सकता है आपका दिल