Paatal Lok 2: 'पाताल लोक' में पहले से ज्यादा होगी हैवानियत! सीजन 2 से Jaideep Ahlawat का खतरनाक लुक आउट
पाताल लोक के दूसरे सीजन (Paatal Lok 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2020 में वेब सीरीज का पहला सीजन आया। इसके बाद से ही यूजर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो से सीजन 2 पर अपडेट मांगना शुरू कर दिया था। अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। आइए इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अहलावत की पॉपुलर वेब सीरीज में सबसे पहले पाताल लोक (Paatal Lok) का नाम लिया जाता है। सस्पेंस से भरपूर अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फैंस लंबे समय से सवाल कर रहे थे कि पाताल लोक का दूसरा सीजन कब आएगा। मेकर्स ने गुड न्यूज शेयर करते हुए पाताल लोक सीजन 2 पर बड़ा अपडेट शेयर किया है। आइए इस सीरीज से जुड़ी तमाम डिटेल्स जान लेते हैं।
पाताल लोक में बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने एक पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी का किरदार अदा किया। इसमें उनके शानदार अभिनय की सभी ने तारीफ की। मिर्जापुर 3 रिलीज होने के समय से ही लोग प्राइम वीडियो से पाताल लोक 2 पर अपडेट मांग रहे थे। मेकर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए बताय दिया है कि पाताल लोक का नया सीजन आ रहा है।
पाताल लोक सीजन 2 का पोस्टर हुआ आउट
अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक के दूसरे सीजन का पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें हाथीराम उर्फ जयदीप अहलावत को दिखाया गया है। उनकी आंखों के ठीक सामने एक चाकू है, जिससे खून टपकता नजर आ रहा है। पोस्टर को देखने से ही अंदाजा लग गया है कि जयदीप एक बार फिर से सीरीज में किसी बड़े खतरे में पड़ने वाले हैं। वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया कि पाताल लोक, नया सीजन कमिंग सून।
ये भी पढ़ें- Abhishek Banerjee: श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार को किया कास्ट, Stree से पहले विलेन बनकर मचाया आतंक
इस बात की जानकारी जरूर दे दी गई है कि जयदीप अहलावत की सीरीज का नया सीजन आने वाला है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट से पर्दा अभी नहीं उठाया गया है। पाताल लोक के पहले पार्ट में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और नीरज काबी जैसे कलाकारों को लीड रोल की भूमिका में देखा गया था। हालांकि, सभी का ध्यान हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी की लड़ाई ने ही खींच लिया था।
Photo Credit- Instagram
फैंस इस बात को लेकर हुए नाराज
पाताल लोक के नए सीजन का अपडेट सामने आ गया है, लेकिन फैंस एक बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अमेजन प्राइम की पोस्ट के कमेंट में लोग कह रहे हैं कि लंबे समय से इंतजार करने के बाद भी पाताल लोक 2 की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। कमेंट में कुछ यूजर्स इस अनाउंसमेंट को धोखा भी बताते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फिल्म का पहला सीजन 4 साल पहले आया था। इसके बाद से ही लोगों ने इसके दूसरे पार्ट का इंतजा करना शुरू कर दिया था। फिलहाल इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।