Best K-Drama on OTT: रोमांस और एक्शन से भरपूर हैं ये बेस्ट के-ड्रामा, मिस किया तो होगा पछतावा!
कोरियन ड्रामों का क्रेज भारत में भी कम नहीं है। रोमांटिक हो या फिर कॉमेडी ड्रामा भारतीय दर्शकों के मन में कोरियन ड्रामा बस चुके हैं। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई के-ड्रामा रिलीज हुए जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। हम आपको साल 2024 की बेस्ट के-ड्रामा की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इससाल ओवर द टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं। कोरियन ड्रामों का भी ओटीटी पर दबदबा रहा। दर्शकों के जहन में छा जाने वाली के-ड्रामा ओटीटी पर खूब ट्रेंड हुईं। अगर आप भी के-ड्रामा के शौकीन हैं और आपने 2024 के बेस्ट कोरियन ड्रामा नहीं देखे तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए 2024 के बेस्ट कोरियन ड्रामा की लिस्ट लेकर आए हैं।
Lovely Runner
फैंटेसी ड्रामा लवली रनर इस साल की बेस्ट कोरियन सीरीज थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ब्योन वू-सियोक और किम हेयून लीड रोल में थे। टुमोरोज बेस्ट (Tomorrow's Best) नोवल पर आधारित ड्रामा को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है।
OTT- Netflix
Queen of Tears
रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा क्वीन ऑफ टियर्स 2024 के बेस्ट के-ड्रामा में से एक है। हॉन्ग हे-इन, किम सू-ह्यून, पार्क सुंग-हून जैसे सितारों से सजा ये ड्रामा मैरिटल क्राइसिस पर आधारित है। इसे IMDB पर 8.2 रेटिंग मिली है।
OTT- Netflix
यह भी पढ़ें- K Drama On OTT: अरे छोड़िए Citadel Honey Bunny, ओटीटी पर देखें साउथ कोरिया की ये 5 स्पाई थ्रिलर सीरीज
Mr. Plankton
पिछले महीने ओटीटी पर रिलीज हुई कॉमेडियन सीरीज मिस्टर प्लैंकटन में वू दो-ह्वान, ली यू-मील, ओह जंग-से और किम हे-सूक जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। यह कहानी एक बीमारी आदमी की है, जो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ अपने बायोलॉजिकल पिता की खोज में निकल पड़ता है। इसे IMDb में 8.1 रेटिंग मिली है।
OTT- Netflix
A Shop For Killers
ली डॉन्ग-वूक और किम हे-जुन स्टारर एक्शन थ्रिलर ए शॉप फॉर किलर्स ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया था। इसे IMDb पर 8 रेटिंग मिली थी।
OTT- Disney Plus Hotstar
Love Next Door
रोम-कॉम ड्रामा लव नेक्स्ट डोर भी आपको एंटरटेन करने में कमी नहीं छोड़ेगा। जुंग हे-इन, जुंग सो-मिन, किम जे-युन और ली सियुंग-ह्यूब स्टारर इस ड्रामे को भी IMDB पर अच्छी रेटिंग मिली है। इसे 7.7 रेटिंग दी गई है।
OTT- Netflix
ये के-ड्रामा भी ओटीटी पर हैं मौजूद
- मैरी माय हसबैंड (Marry My Husband) - Prime Video
- डेथ गेम (Death's Game) - Prime Video
- द जज फ्रॉम हेल (The Judge From Hell) - Disney Plus Hotstar
- द एटिपिकल फैमिली (The Atypical Family) - Netflix
- फैमिली बाय च्वॉइस (Family By Choice) - Viki
- द ट्रंक (The Trunk) - Netflix
- डॉक्टर स्लम्प (Doctor Slump) - Netflix
- ए किलर पैराडॉक्स (A Killer Paradox) - Netflix
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।