Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota Factory Season 4: नई चुनौतियों के साथ लौट रहे हैं 'जीतू भैया', कब रिलीज होगा कोटा फैक्टरी का चौथा सीजन?

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:06 AM (IST)

    Kota Factory Season 4 Release Date मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में से एक कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। अब इंतजार चौथे सीजन का है। जीतेंद्र कुमार स्टारर सीरीज कोटा फैक्ट्री के चौथे सीजन को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानिए आप इसे कब ओटीटी पर देख सकेंगे।

    Hero Image
    कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन कब होने वाला है रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में स्थित कोटा जेईई और नीट एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर्स का हब कहा जाता है। मां-बाप अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने की चाह में बच्चों को कोटा भेज देते हैं, जहां दिन-रात एक करके स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए जद्दोजहद करते हैं। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के दौरान स्टूडेंट्स किस प्रेशर किन परेशानियों का सामना करते हैं, कोटा फैक्ट्री सीरीज (Kota Factory Series) इसी कहानी को बयां करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स के जीवन के भावनात्मक और मानसिक पहलुओं को गहराई से दिखाती कोटा फैक्ट्री पहली बार 2019 में रिलीज हुआ था, तब इसे टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। उस वक्त इसे इतना पसंद किया गया कि इसके दूसरे और तीसरे सीजन को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उतारा गया। पिछले साल ही इसका तीसरा सीजन आया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। अब इसके चौथे सीजन का इंतजार हो रहा है।

    कब रिलीज होगा चौथा सीजन?

    ओटीटी की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन नई कहानी और चुनौतियों के साथ आने वाला है। जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) स्टारर कोटा फैक्ट्री के चौथे सीजन का हिंट तो पिछले साल ही मिल गया था। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। दूसरे और तीसरे सीजन की तरह इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। 

    Photo Credit - X

    यह भी पढ़ें- Khakee: The Bengal Chapter में हुई इस इंडियन क्रिकेटर की एंट्री! प्रोमो में दिखी झलक

    क्या होगी कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की कहानी?

    तीसरे सीजन के आखिर में वैभव आईआईटी की परीक्षा में असफल हो जाता है और यह दिखाया गया है कि उस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। चौथे सीजन में वैभव के भविष्य और उसकी आगे की यात्रा को दिखाया जा सकता है। चौथे सीजन में दिखाया जा सकता है कि क्या वह कोटा में रहकर दोबारा कोशिश करता है या किसी और रास्ते को चुनता है। खैर, अभी तक न ही रिलीज डेट और ना ही कहानी को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। 

    Kota Factory Cast

    Photo Credit - IMDb

    कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की स्टार कास्ट

    पंचायत सीरीज से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले जीतेंद्र कुमार ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है। वह सीरीज में टीचर का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें प्यार से स्टूडेंट्स जीतू भैया बुलाते हैं। सीरीज में रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, रंजन राज और अहसास चन्ना जैसे सितारे हैं। चौथे सीजन की स्टार कास्ट में बदलाव होता है या नहीं, यह तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्म बनाने की थी प्लानिंग, बाद में बन गई ऐसी सीरीज जिसे अकेले देखने में छूट जाएंगे पसीने, OTT पर देखें यहां