Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर फिल्म बनाने की थी प्लानिंग, बाद में बन गई ऐसी सीरीज जिसे अकेले देखने में छूट जाएंगे पसीने, OTT पर देखें यहां

    डर क्या चीज है ये किसी को बताया नहीं जा सकता लेकिन समाज में अधिकतर लोग किसी न किसी बात की डर लिए अपना दिन पूरा करते हैं। कुछ लोगों में डर के पीछे की कहानी जानने की उत्सुकता होती है। आखिर डर क्यों लगता है? अगर आपके मन में भी ऐसे ही कई सवाल आते हैं तो खबर को अंत तक पढ़िए।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    डर का दूसरा नाम है ये वेब सीरीज (Photo Credit- Netflix)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज के इस दौर में फिल्मों की लोकप्रियता ओटीटी पर काफी कम हो गई है। मगर कुछ फिल्म की कहानियां ऐसी भी हैं जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी हॉरर मिनी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे पहले हॉरर फिल्म के तौर पर बनाया जाना था। ‌मगर शूटिंग के बाद इसकी कहानी कुछ यूं खिच गई कि दर्शकों तक ये सीरीज के रूप में पहुंची। सीरीज के बारे में आप में से काफी कम लोग जानते होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिन्न' से लड़ती हैं राधिका आप्टे

    जिस शो की हम बात कर रहे हैं उसे साल 2018 में रिलीज किया गया था जिसका नाम है घोल। वेब सीरीज में राधिका आप्टे, मानव कौल, रत्नाबली भट्टाचार्जी, महेश बलराज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। तीन एपिसोड वाली घोल में पहले एपिसोड से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है। एक बंकर के अंदर मिलिट्री इंटेरोगेशन की फोर्स पहुंचती। इस बंकर में पहले कई लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर खूंखार आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा जाता है। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Best Movie On OTT: ना गाली-गलौज ना खून खराबा, ओटीटी की 8.4 रेटिंग वाली ये फिल्म समझाएगी सच्ची दोस्ती का मतलब

    मिलिट्री इंटेरोगेशन पर आधारित है कहानी

    मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर आधारित सीरीज की कहानी में राधिका आप्टे एक ऑफिसर का किरदार निभा रही होती हैं। शुरुआत में तो इसकी कहानी आपको उलझा देगी मगर धीरे-धीरे कई राज खुलते चले जाते हैं। एक बार आपको इसकी कड़ी समझ आ जाएगी तो आप इसकी एक सीन भी मिस नहीं कर पाएंगे। कहानी के साथ इसकी शानदार कास्ट भी सीरीज को देखने लायक बनाती है। डार्क विजुअल्स आपको डराने के साथ असली घोल से जोड़े भी रखते हैं।

    Photo Credit- Netflix

    देखा जाए तो ऐसा सिर्फ हॉलीवुड और नेटफ्लिक्स फिल्मों और वेब सीरीज में ऐसे जबरदस्त विजुअल्स फिल्माए गए हैं। क्राइम हॉरर सीरीज में दमदार ऑडियो के साथ इफेक्ट्स का भी बड़ा रोल है जो आपकी  एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा सकता है। 

    सीरीज में ये भी है खास

    कहानी और कास्ट के अलावा नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में दर्शकों के लिए शानदार विजुअल्स, कमाल के सेट्स और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग को देखने का मौका मिलता है। अगर आप फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने वाले लोगों में से एक हैं तो आपको ये सीरीज जरुर देखनी चाहिए। खासकर शो बैकग्राउंड म्यूजिक काफी स्पेशल है जिसे ‘उड़ता पंजाब’ फेम नरेन चंदावरकर और बेनेडिक्ट टेलर ने मिलकर तैयार किया है। साथ ही ‘रमन राघव 2.0′ को शूट करने वाले सिनेमेटोग्राफर जय ओझा की कलाकारी भी इसे देखने लायक बनाती है। 

    ये भी पढ़ें- पलक झपकाने का भी नहीं मिलेगा टाइम, ये सस्पेंस-थ्रिलर उड़ा देगी आपकी नींद, कहलाई 2025 की सुपरहिट