Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक झपकाने का भी नहीं मिलेगा टाइम, ये सस्पेंस-थ्रिलर उड़ा देगी आपकी नींद, कहलाई 2025 की सुपरहिट

    ओटीटी पर हर हफ्ते दर्जनों फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं। उनमें से अपने पसंद के शो चूज करने में ही काफी वक्त चला जाता है। तो आज हम आपका ये काम आसान कर देते हैं। अगर आपको मर्डर मिस्ट्री फिल्में पसंद हैं तो ये खबर आपके मददगार साबित हो सकती है। इस बार हम आपके लिए खून की ऐसी कहानी लेकर आए हैं जो 40 साल पुरानी है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:16 AM (IST)
    Hero Image
    आखिर तक नहीं समझ पाएंगे फिल्म की कहानी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमा प्रेमियों के बीच लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। साउथ की फिल्मों की कहानी में अक्सर कुछ नया देखने को मिलता है। हैरानी की बात है कि इन फिल्मों का कोई खास प्रमोशन नहीं किया जाता मगर आईएमडीबी से इन्हें काफी शानदार रेटिंग मिलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको साल 2025 में रिलीज हुई ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसके नाम आपने शायद ही सुना होगा। मगर जब आप इसकी कहानी जानेंगे तो आप खुद ही खुद को मूवी देखने से रोक नहीं पाएंगे। खास बात है कि इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

    बॉक्स ऑफिस की कमाई ने उड़ाए थे होश

    हम आपके लिए बीते महीने रिलीज हुई एक सांसें थाम देने वाली मर्डर मिस्ट्री लेकर आए हैं। इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया था। इतना ही नहीं इस मर्डर और उसके हत्यारे की पकड़ने के लिए ऐसी ऐसी पहेलियों में उलझ जाते हैं कि कहानी कब आखिरी मोड़ पर आ जाती है पता ही नहीं चलता। इस फिल्म ने बिना किसी बड़े एक्शन सीन के, न ही किसी ग्रैंड कास्ट के दम पर बल्कि अपनी कहानी से लोगों का ध्यान खींचा था। रिलीज के बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने बजट को पार करते हुए खूब नोट छापे थे।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Court Box Office Collection Day 2: रिलीज के दो दिन में फिल्म ने निकाल लिया बजट, वीकेंड पर छाप डाले इतने करोड़

    40 साल पुराने केस की उलझी कहानी

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'रेखाचित्रम' (Rekhachithram) जो 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आसिफ अली लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अभिनेता अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने 'रेखाचित्रम' में पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का रोल प्ले किया है।

    Photo Credit- X

    फिल्म में वो अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए एक 40 साल पुराना केस सुलझाने का काम करता है। इस फिल्म का डायरेक्शन जोफिन टी. चाको ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। 6 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर से 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी एक हत्या की केस में उलझी हुई है जिसे सुलझाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। कहानी हत्या की जांच और कातिल की तलाश के साथ आगे बढ़ती है और जो उलझने के साथ कई हैरान करने वाले मोड़ लेती है। फिल्म के अंत तक इस मर्डर मिस्ट्री में दर्शकों की सांसे रोकने वाले भी कई मोड़ आते हैं। लेकिन अंत में दर्शकों को सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर डाली थी।

    ये भी पढ़ें- ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस, स्लिप डिस्क के बावजूद घटाया 30 किलो वजन, अब जीता IIFA अवॉर्ड